पटना: राजधानी पटना का कुर्जी इलाका सोमवार की सुबह गोलियों से थर्रा उठा. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में पार्षद पति नीलेश मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दी. कहा जा रहा है कि चार की संख्या में बदमाश आए थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए. नीलेश मुखिया बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में नीलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह 22बी की वार्ड पार्षद हैं.


घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया. कुर्जी से साईं मंदिर की तरफ जाने वाले रोड में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इलाज के लिए कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल लाया गया. इसके बाद यहां से रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर है लेकिन पुलिस के अनुसार नीलेश मुखिया खतरे से बाहर हैं.


नीलेश मुखिया पर भी दर्ज हैं कई मामले


इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. जख्मी व्यक्ति का नाम नीलेश कुमार है. उनके विरुद्ध भी 10 से अधिक आपराधिक कांड दर्ज हैं. इन पहलुओं पर भी अनुसंधान जारी है.


बिहार चल रहा, नीतीश कुमार सो रहे हैं: सम्राट चौधरी


इस घटना पर भड़के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनसे बिहार संभल रहा है क्या? बेगूसराय में दलित बहन के साथ किस तरह का अत्याचार किया गया. अररिया में पति को खूंटा में बांधकर उसके सामने रेप कर दिया गया. जेडीयू नेता के द्वारा नवादा में दलित परिवार के साथ अत्याचार किया गया. बिहार पूरी तरह जल रहा है और नीतीश कुमार सो रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप बोले- इस काम को करने वाले वो पहले नेता और मंत्री हैं, अब PM मोदी भी करेंगे कॉपी