Attack on Ram Kripal Yadav Convoy: पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव के काफिले पर शनिवार (01 जून) की शाम हमला हो गया. हमले के दौरान गोलीबारी भी की गई है. यह घटना पटना से मसौढ़ी में हुई है. फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राम कृपाल यादव मसौढ़ी में अपने घायल कार्यकर्ता से मिलने गए थे. इस दौरान दो अज्ञात लड़कों ने फायरिंग करते हुए हमला कर दिया. हवाई फायरिंग की गई है. जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार राम कृपाल के सामने ही फायरिंग की घटना हुई है पूरी घटना मसौढ़ी के तिनेरी गांव के पास की बताई जा रही है.
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने की हमले की निंदा
इस पूरी घटना पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जांच की मांग की है. निखिल आनंद ने राम कृपाल यादव पर हुए हमले को सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि राजनीति में वैचारिक द्वंद्व मंजूर है लेकिन इस तरीके से हमला कर किसी को राजनीतिक तौर पर खत्म करने की कोशिश घोर निंदनीय है. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप और वैचारिक एवं चुनावी मतभेद को इस तरह का खतरनाक मोड़ देना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. निखिल आनंद ने रामकृपाल यादव पर हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की.
राम कृपाल यादव ने घटना को लेकर की शिकायत
इस घटना को लेकर पटना ईस्ट के सिटी एसपी भरत सोनी ने कहा कि पटना-जहानाबाद रोड पर तिनेरी गांव के पास सूचना मिली कि रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला हुआ है. उनके कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं. राम कृपाल यादव ने आवेदन दिया है. उस के आधार पर हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. जो भी अभियुक्त हैं जिनके बारे में बताया गया है कि उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. उनकी पहचान करते हुए पुलिस उनके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि रामकृपाल के आवेदन में उल्लेख है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है और गोली चलाई गई है. दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. 9 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना शाम के 7:30 बजे के बाद की है. इसके पूर्व छह बजे ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो चुका था. ईवीएम भी सुरक्षित रूप से वहां से जा चुका था.