Watch: 'मेरी पत्नी गैंगस्टर बनना चाहती है', पटना की मेयर प्रत्याशी रही श्वेता झा की AK-47 और इंसास के साथ तस्वीरें वायरल
Shweta Jha AK-47 Insas Rifle Photos: श्वेता झा मिसेज इंडिया रह चुकी हैं. सवाल खड़े होते हैं कि उनके हाथों में इंसास और एके-47 जैसे हथियार कहां से आए?
पटना: राजधानी पटना की मेयर प्रत्याशी रही श्वेता झा (Shweta Jha) की हथियार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके पहले भी वो चर्चा में रही हैं. श्वेता चर्चा में तब आईं जब जिप्सी और पिस्टल हाथ में लेकर उन्होंने रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अब एके-47 और इंसास के साथ मंगलवार (14 मार्च 2023) को तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस की नजर पड़ी और अब जांच की जा रही है.
कहां से आए एके-47 जैसे हथियार?
मेयर प्रत्याशी रह चुकीं श्वेता झा के पति चंदन झा ने दावा किया और कहा कि उनकी पत्नी गैंगस्टर बनना चाहती है. श्वेता की एके-47 और इंसास राइफल के साथ जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें वह अपने हाथों में हथियार लेकर पोज दे रही हैं. श्वेता झा मेयर पद की उम्मीदवार तो थी ही साथ ही वह मिसेज इंडिया रह चुकी हैं. अब ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि उनके हाथों में इंसास और एके-47 जैसे हथियार कहां से आए?
बताया जा रहा है कि श्वेता झा का परिवार पटना के भागवत नगर में रहता है. श्वेता झा के पति चंदन झा ने बताया कि मेयर का चुनाव हारने के बाद श्वेता क्रिमिनल बनना चाहती है. बार-बार हथियार दिलाने का प्रेशर भी बना रही थी. चंदन झा का कहना है कि जब से श्वेता को पूछताछ के लिए ईओयू ने बुलाया तब से वह घर नहीं आ रही है. अपने दोस्त अभिषेक यादव के साथ रहती है.
पति ने बताया जान को खतरा
चंदन झा ने यह भी कहा कि उसे उसकी पत्नी और उसके दोस्त अभिषेक से जान का खतरा है. दोनों ने मिलकर कुछ दिनों पहले उनके साथ मारपीट भी की थी. चंदन झा ने बताया कि करीब 15 साल पहले उनकी शादी श्वेता से हुई थी. उसकी एक बेटी भी है जो मां श्वेता के साथ रह रही है. श्वेता के पति चंदन पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं.
हालांकि तस्वीर कब की है या कहीं हथियार नकली तो नहीं है. ऐसे तमाम सवालों का जवाब पुलिस की जांच के बाद पता चलेगा. इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि तस्वीरों में दिख रहा हथियार खिलौने नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: '...कि रामायण-कुरान में फंसे रहें', नीतीश की पार्टी ने चंद्रशेखर की बंद की बोलती, RJD ने भी नहीं दिया साथ