पटनाः बिहार में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बेखौफ होकर बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार की देर रात मंसूरगंज इलाके में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने एक सिगरेट और पान मसाला के व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. व्यवसायी से करीब 15 लाख रुपये लूटने की बात कही जा रही है.
एनएमसीएच में व्यवसायी का चल रहा है इलाज
बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद सभी रुपये लेकर फरार हो गए. इधर, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को सबसे पहले इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा. यहां व्यवसायी को भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया. व्यवसायी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पहले से घात लगाकर दुकान के पास थे अपराधी
घायल कारोबारी की पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजेश ने कहा कि मंसूरगंज में थोक पान मसाला व सिगरेट की उसकी दुकान है. सोमवार की रात वह दुकान बंद कर अपनी स्कूटी से हर दिन की तरह अपने घर जा रहा था. दुकान से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लागाए चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार दिखाया और पिटाई कर और लूटपाट करने लगे.
राजेश कुमार ने कहा कि लूटपाट के दौरान वह उसका विरोध करने लगे. इसी दौरान एक अपराधी ने पैर में गोली मार दी. गोली लगते ही वह घायल हो गए. इसी दौरान अपराधियों ने मौके का फायदा उठाया और रुपये का थैला लेकर सभी तुरंत फरार हो गए. व्यवसायी के अनुसार थैले में लगभग 15 लाख रुपये थे.
पुलिस को कुछ अपराधियों पर शकः एसडीपीओ
इधर, सूचना के बाद पहुंचे पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से चार लुटेरे पहुंचे थे. उन्होंने पहले मारपीट की उसके बाद व्यवसायी के पैर में गोली मार दी. करीब 12 से 15 लाख रुपये लूटने की बात कही जा रही है. जांच की जाएगी. पुलिस को कुछ अपराधियों पर शक है. घायल व्यवसायी का बयान ले लिया गया है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: खाली घर और बच्चों को बंधक बनाकर करते थे लूटपाट, गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार