Video: गांधी सेतु पर सेल्फी ले रही युवती गंगा में गिरी, LIVE देखिए कैसे मौत के मुंह से बचकर निकली
Patna Gandhi Setu Rescue Video of Drowning Girl: युवती की उम्र 23-24 साल के आसपास है. वह कांस्टेबल की परीक्षा देने के लिए पटना आई थी. इस दौरान महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने के लिए पहुंच गई.
Patna News: पटना के गांधी सेतु से सेल्फी ले रही एक युवती बुधवार (28 अगस्त) को सीधे गंगा नदी में गिर गई. हालांकि किस्मत अच्छी थी कि गाय घाट पर तैनात एसएसबी के जवान देवदूत बनकर पहुंच गए और लड़की को मौत के मुंह से खींचकर बाहर निकाल लिया. लड़की को गंगा नदी से निकालने के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) भेजा गया. उसकी पहचान नालंदा निवासी नीतू कुमारी के रूप में की गई है.
थोड़ी सी भी देर होती तो जा सकती थी जान
बताया जाता है कि युवती की उम्र 23-24 साल के आसपास है. वह कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने के लिए पटना आई थी. इस दौरान बुधवार को पटना के महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने के लिए पहुंच गई. हालांकि सेल्फी लेने के दौरान पुलिस से कैसे गिर गई इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है. युवती करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिरी लेकिन जान बच गई. समय रहते जवानों ने बचा लिया. अगर थोड़ी सी भी देर होती या एसएसबी के जवान नहीं होते तो शायद युवती की जान भी जा सकती थी.
सेल्फी का शौक... जान की बाजी! पटना के गांधी सेतु से आज एक लड़की सेल्फी ले रही थी.. अचानक नीचे गंगा नदी में गिर गई, देखिए कैसे उसे बचाया गया.#Bihar #patna pic.twitter.com/qrrWWJNmwQ
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) August 28, 2024
बताया जाता है कि लड़की के गंगा नदी में गिरने के बाद एसएसबी जवानों की नजर गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी उसे देखा तो शोर मचाने लगे. इस बीच एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार जडेजा कुछ जवानों को लेकर तुरंत बोट से युवती को बचाने के लिए निकल पड़े. लड़की के पास टीम जैसे ही पहुंची तो उसे हिम्मत देते हुए एक जवान ने कहा, "आ गए... आ गए.. आ गए."
इस तरह किया गया रेस्क्यू
युवती को बचाने के लिए जब एसएसबी के जवान पहुंचे तो एक जवान ने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो में दिख रहा है कि युवती तेज धार में बह रही है. इस बीच रस्सी लेकर एक जवान नदी में कूद जाता है. इसके बाद उसे बचाकर नाव पर लेकर आता है. हालांकि बोट पर आते ही वो बेहोश हो गई. एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार जडेजा ने बताया कि वह गुजरात के रहने वाले हैं. पटना के गाय घाट में उनकी ड्यूटी लगी है. लड़की को गिरता देख वह टीम के साथ बचाने के लिए निकल गए थे. लड़की को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- केके पाठक से भी सख्त निकले एस सिद्धार्थ! एक अक्टूबर से अब इस शर्त पर शिक्षकों को मिलेगा वेतन