पटना: पटना के एक कुख्यात गैंगस्टर को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में उसकी दूसरी शादी से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया. गैंगस्टर रवि गोप ने रविवार शाम को पटना के बाहरी इलाके अथमलगोला में एक बैंक्वेट हॉल में गुप्त रूप से अपनी शादी का आयोजन किया था.


अथमलगोला के एसएचओ उत्तम कुमार ने बताया कि छापेमारी रात 8.30 से 9 बजे के बीच की गई. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने रविवार को उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया. कुमार ने कहा, एसटीएफ को गोप के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली थी. यह सरप्राइज छापेमारी थी.


पूरे ऑपरेशन को इस तरह से अंजाम दिया गया कि किसी को भी समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. दूल्हा और दुल्हन के परिवार को बैंक्वेट हॉल से दूर ले जाने के बाद ही एहसास हुआ कि क्या हुआ है.


गोप पटना के दीघा थाना अंतर्गत रामजी चक का निवासी है. उसने दानापुर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. चूंकि वह फरार चल रहा था. दुल्हन पटना के पाटलिपुत्र इलाके की है और उसके परिवार को गोप के आपराधिक बैक ग्राउंड के बारे में पता था.


यह भी पढ़ें-


पुष्पम प्रिया को पसंद नहीं आया लालू-नीतीश का 'ओ बेटा जी', इस अंदाज में कसा तंज