जहानाबाद: पटना-गया रेलखंड (Patna-Gaya Railway Line) पर यात्रियों से छिनतई और लूटपाट की घटना को अजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ने में रेल थाने की पुलिस को सफलता मिली है. रेल पुलिस ने शुक्रवार को एक लूट कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट के 16 सौ रुपये नगद, मोबाइल एवं चार्जर भी बरामद किया गया है.


दरअसल, रेल पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी शहर के ऊंटा मोहल्ला निवासी राकेश कुमार और अजीत कुमार हैं. ये दोनों रेलवे परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में छिनतई और लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देते थे. गत 28 जून को स्टेशन परिसर से एक रेल यात्री से 10 हजार रुपये की लूट हुई थी. इसकी शिकायत के बाद रेल थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आसपास मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. फुटेज के आधार पर ही दोनों अपराधियों की पहचान की गई और छापामारी कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस दोनों से फिलहाल पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: गंडक नदी में मिले 148  घड़ियाल के बच्चे, रखरखाव को 140 किमी लंबा अधिवास क्षेत्र बनाने की पहल


रेल पुलिस के अधिकारी ने क्या कहा


इस संबंध में रेल पुलिस के अधिकारी मुनेश्वर राम ने बताया कि 28 जून को एक रेल यात्री से जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में 10 हजार की लूट हुई थी, जिसमें अपराधियों के पास से लूट के 16 सौ रुपये बरामद हुआ है. पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि बाकी के पैसे खर्च हो गए. फिलहाल पुलिस दोनों अपराधियों से सख्ती से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस इनके जरिए पटना-गया रेल रूट पर सक्रिय छिनतई गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है. बता दें कि पटना-गया रेलखंड पर आए दिन यात्रियों से लूटपाट व छिनतई की घटना होती रहती है. इसको लेकर कई बार तो यात्री पुलिस में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करवाते हैं.


ये भी पढ़ें- Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया बम फटा, ब्लास्ट में कदमकुआं थाने का ASI घायल