पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने न्यायिक सेवा कोटे से सात जजों की नियुक्ति के लिए स्वीकृति दे दी है. इस कोटे से अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, आलोक कुमार पांडेय, चंद्र प्रकाश सिंह, सुनील दत्ता और चंद्रशेखर झा को पटना हाईकोर्ट का जज बनाया गया है. नए जजों के योगदान के बाद अब पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो जाएगी. हालाकि, अभी भी 18 जजों के पद रिक्त ही रहेंगे.


सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने चार मई 2022 को न्यायिक सेवा कोटे से सात न्यायिक अधिकारियों की पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा की थी. वहीं, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ए अमानउल्लाह का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट में हुआ है. इसे लेकर केंद्र ने अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या फिलहाल 53 है. यहां वर्तमान में 27 जज हैं. वहीं, आठ नए जजों के आने के बाद अब संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी.


ये भी पढ़ें- Arrah News: भोजपुर में संकट हरण पवनसुत हनुमान खुद संकट में फंसे, 26 साल बाद 'आजादी' की कवायद शुरू


जमानत मामलों के निष्पादन में आएगी तेजी


इधर, पटना हाईकोर्ट को आठ नए जज मिलने की खबर पर वकीलों में खुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि जजों की संख्या 35 होने से रोजाना साढ़े तीन हजार मामले की सुनवाई हो सकेगी. इससे जमानत के लंबित मामलों के निष्पादन में भी तेजी आएगी. साथ ही रिट याचिकाओं की सुनवाई भी तेजी से होगी.


ये भी पढ़ें- Padmashree BJP MLA भागीरथी देवी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, कहा- दलित होने के कारण नहीं सुनी जाती है बात


POK पर बोले बीजेपी के राज्यसभा MP राकेश सिन्हा, कहा- भारत तैयार बैठा है, बस मुहूर्त की देरी