पटनाः खराब मौसम के कारण शुक्रवार की रात पटना में मूसलाधार बारिश हुई. इससे राजधानी के कई इलाकों में पानी लग गया और सड़कें डूब गईं. यहां त‍क कि उप मुख्‍यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी डेढ़ फीट तक पानी लग गया. इधर पटना में जलजमाव को लेकर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बारिश होगी तो पानी लगेगा ही. चार से छह घंटे में निकासी भी होती है.


इतनी बारिश में पहले स्थिति कुछ और होती थी


उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास में घुसे पानी के पीछे वजह है कि लो लैंड होने की वजह से ऐसा हुआ है. निर्देश दिया गया है कि पंप सेट लगाकर पानी को निकाला जाए. कहा कि जून में सबसे ज्यादा बारिश हुई है और आज 150 एमएम वर्षा हुई है. पहले पटना की स्थिति कुछ और हो जाती थी. लगातार नाले की सफाई करवाई गई है.


डिप्टी सीएम ने कहा कि जल निकासी के लिए अधिकारी और कर्मचारी देर रात से ही लगे हुए हैं. कई इलाकों से पानी को निकाला जा रहा है. उन्होंने इसके लिए निर्देश भी दिया है कि जैसे ही वर्षा मध्य रात्रि में शुरू हो तो उसी समय से जल निकासी के जो भी आवश्यक उपाय हैं वह किए जाएं.


24 घंटे में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार


पटना में बारिश के बाद वातावरण नम बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ वज्रपात को देखते हुए यह भी कहा गया है कि तेज बारिश और खराब मौसम में बिना वजह के लोग घर से बाहर ना निकलें.


यह भी पढ़ें- 


पटनाः ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गाड़ी में छूटा था पर्स, महिला को खोजकर किया वापस