Patna High Court: पटना हाईकोर्ट के दो जस्टिस बनाए गए सुप्रीम कोर्ट में जज, चक्रधारी शरण सिंह बने एक्टिंग चीफ न्यायाधीश
Supreme Court New Judge: 13 दिसंबर 2022 को हुई कॉलेजियम की बैठक में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल एवं न्यायाधीश ए अमानुल्लाह की अनुशंसा की गई थी. केंद्र ने चार फरवरी को मुहर लगाई है.
पटना: जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह (Justice Chakradhari Sharan Singh) को पटना हाई कोर्ट का नया एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल (Sanjay Karol) और न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (Ahsanuddin Amanullah) सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए हैं. अमानुल्लाह बिहार का गौरव सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) में बढाएंगे जबकि संजय करोल हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि छह फरवरी को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI D.Y Chandrachud) डी वाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाएंगे.
दिसंबर में की गई थी जस्टिस के नामों की अनुशंसा
वहीं 13 दिसंबर 2022 को हुई कॉलेजियम की बैठक में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल एवं न्यायाधीश ए अमानुल्लाह की अनुशंसा की गई थी, जिस पर केंद्र सरकार ने चार फरवरी को मुहर लगा दी. अमानुल्लाह ने 1991 में पटना हाई कोर्ट में वकालत शुरू की थी. साल 2011 में पटना हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे. वहीं 10 अक्टूबर 2021 को उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में स्थानांतरित किया गया था. उन्हें दोबारा 20 जून 2022 को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया था.
साल 2019 में संजय करोल बने थे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
संजय करोल को 11 नवंबर 2019 में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था. वह 2018 को त्रिपुरा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे. 25 अप्रैल 2017 को उन्हें हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. संजय करोल ने 1986 में वकालत शुरू की थी और कॉरपोरेट, आपराधिक और नागरिक मामलों में भारत के सर्वोच्च न्यायालय सहित विभिन्न न्यायालयों में प्रैक्टिस की.
सुप्रीम कोर्ट में इनकी हुई है नियुक्ती
सुप्रीम कोर्ट के लिए प्रमोट होने वाले जजों में जस्टिस पंकज मित्तल (राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), जस्टिस संजय करोल (पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), जस्टिस पीवी संजय कुमार (मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश) और जस्टिस मनोज मिश्रा (इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: यूट्यूब से साइबर फ्रॉड सीखकर बिहार- झारखंड के लोगों को लगाया करोड़ों का चूना, आरोपी 10वीं पास भी नहीं