पटना: जज के फैसले से नाराज हुए एक वकील ने शुक्रवार (2 फरवरी) को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में बालकनी से छज्जे पर छलांग लगा दी. थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. हाईकोर्ट में मौजूद अन्य वकील और कर्मी किसी तरह उतारने का प्रयास करने लगे. कोई रस्सी फेंकने लगा तो कोई मनाने लगा. काफी देर तक यह सब कुछ चलता रहा. अंत में किसी तरह मनाकर उसे उतारा गया तब जाकर सब कुछ शांत हो सका.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वकील यह कह रहा है, "हमको धमकी किस बात की दी जा रही है. आपको जो फैसला करना है कीजिए." वहीं वीडियो में पीछे से लोगों की आवाज आ रही है. उसे उतरने के लिए लोग कह रहे हैं. कोई रस्सी दे रहा है कि वह ऊपर आ जाए. अब इस घटना की काफी चर्चा हो रही है.
अब समझिए क्या है ये पूरा मामला?
बताया जाता है कि 498ए का मामला था. फैसला सुनाया गया कि 5 लाख रुपये देकर वन टाइम सेटलमेंट कर लिया जाए. इस पर पीड़ित गुस्से में आ गया. उसने पैसे देने से इनकार कर दिया कहा कि सुसाइड कर लेंगे. इसके बाद जाकर कूद गया. यहां बता दें कि पीड़ित शख्स भी पेशे से वकील है. आत्महत्या का प्रयास करने वाले वकील का नाम मुकेश कुमार बताया जाता है.
कोर्ट की ओर से दी गई अगली तारीख
इस संबंध में पटना हाईकोर्ट के एक वकील ने बताया कि यह पूरा मामला 498ए का था. केस को खत्म करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट किया गया था. हालांकि अब इस पर अगली सुनवाई होगी. इसके लिए तारीख दी गई है. अगली सुनवाई 16 फरवरी को पटना हाईकोर्ट में होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी की मंत्री पद वाली मांग को कैसे हैंडल करेगी BJP? पार्टी का कट-टू-कट बयान आया