पटना हाईकोर्ट में जिला जज के 18 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकले ये पद बार एग्जामिनेशन 2021 के आधार पर भरे जाएंगे. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए कुछ ही दिनों में आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इनके लिए एप्लीकेशन विंडो 22 दिसंबर 2021 के दिन खुलेगी. अभी आवेदन आरंभ नहीं हुए हैं. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन सीधे बार एग्जाम के द्वारा होगा. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 है.
यही नहीं कैंडिडेट्स को अपनी स्कैन्ड इमेज और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए सात दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इस काम के लिए अंतिम तारीख 27 जनवरी 2022 तय की गई है.
ऐसे होगा सेलेक्शन –
पटना हाईकोर्ट के जिला जज पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. थ्योरी के पेपर को 80 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और वीवा-वॉयस को 20 प्रतिशत. वे कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक स्कोर करेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
अनुभव भी है जरूरी –
पटना हाईकोर्ट के जिला जज पदों पर आवेदन करने की कुछ और भी शर्तें हैं. आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख तक कैंडिडेट ने कम से कम सात साल की प्रैक्टिस पूरी कर ली हो ये जरूरी है. इसके साथ ही जैसा कि विज्ञापन में दिया हुआ है कैंडिडेट का पिछले तीन सालों में कम से कम 24 केस प्रति साल के हिसाब से हैंडल करना भी जरूरी है. वे कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें ये योग्यताएं भी पूरी करनी होंगी, तभी वे सेलेक्ट होंगे. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ये नोटिस और पटना हाईकोर्ट को आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: