Patna High Court Stenographer Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में स्टेनोग्राफर ग्रुप सी Patna HC Stenograhper Recruitment) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Patna High Court Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 129 पद भर जाएंगे. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं इसके लिए आपको पटना हाईकोर्ट की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - patnahighcourt.gov.in


महत्वपूर्ण तारीखें –


पटना हाईकोर्ट में निकले स्टेनोग्राफर ग्रुप सी पदों पर आवेदन 08 मार्च 2022 से चल रहे हैं. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 29 मार्च 2022 है. अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


क्या है योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 12वीं पास की हो साथ ही उसे टाइपिंग और कंप्यूटर का भी ज्ञान हो. इसलिए जरूरी है कि अंग्रेजी टाइपिंग में कंप्यूटर एप्लीकेशन में उसके पास 6 महीने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो.


आयु सीमा –


इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. जहां तक अधिकतम आयु सीमा की बात है तो महिलाओं के लिए ये 40 वर्ष और पुरुषों के लिए 37 वर्ष तय की गई है.


आवेदन शुल्क –


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 500 रुपर शुल्क भरना होगा.


कैसे होगा चयन –


कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, इंग्लिश शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.


सैलरी –


अगर पटना हाईकोर्ट के इन पदों पर आपका चयन होता है तो आप महीने के 25,500 से लेकर 81,100 रुपए तक कमा सकते हैं. यहां देखें नोटिस.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: ESIC में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है अंतिम तारीख 


Maharashtra Job Alert: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी, अप्लाई करें और पाएं महीने के 70 हजार तक कमाने का मौका