Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में बारहवीं पास कैंडिडेट्स के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. यहां स्टेनोग्राफर और कम्प्यूटर ऑपरेटर (Patna High Court Stenographer, Computer Operator) के पदों पर भर्ती निकली है. हालांकि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है पर जल्द ही पटना हाईकोर्ट (Patna High Court Recruitment 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो जाएंगे. अगर आप भी पटना हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो आधिकारिक नोटिस प्रकाशित होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी विवरण -
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 159 पदों को भरा जाएगा. ये पद स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट के हैं. इसमें स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के 129 पद हैं और कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट ग्रुप सी के 30 पद.
ऑनलाइन होंगे आवेदन -
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी पाना चाहते हैं वे पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद यहीं से ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - patnahighcourt.gov.in
क्या है योग्यता -
पटना हाईकोर्ट के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो स्टेनोग्राफर पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए ग्रेजुएट पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी -
अगर पटना हाईकोर्ट के इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आप महीने के 25 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Delhi Job Alert: DU के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट