Patna High Court Personal Assistant Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने कुछ दिनों पहले पर्सनल असिस्टेंट (Patna HC Personal Assistant Recruitment 2022) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो पटना हाईकोर्ट के इन पदों (Patna High Court Bharti 2022) पर अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Patna High Court PA Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 45 पद भर जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको पटना हाईकोर्ट की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - patnahighcourt.gov.in


महत्वपूर्ण तारीखें –


पटना हाईकोर्ट में निकले पर्सनल असिस्टेंट पदों (Patna High Court PA Bharti 2022) पर आवेदन 15 अप्रैल से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 मई 2022 है. अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


क्या है योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो साथ ही उसके पास इंग्लिश शॉर्टहैंड का सर्टिफिकेट और कम से कम 6 महीने के कोर्स का कंप्यूटर एप्लीकेशन का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो.


आयु सीमा –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.


सेलेक्ट होने पर सैलरी 30,000 रुपए प्रति महीना मिलेगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB VDO Exam: राजस्थान VDO मुख्य परीक्षा के सिलेबस और मार्किंग स्कीम में हुआ बदलाव, इस वेबसाइट पर करें चेक 


UP BEd Exam 2022: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस डेट पर होगा एग्जाम और कब तक भर सकते हैं फॉर्म