Patna में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मजार पर एक साथ मनी होली और शब-ए-बारात, लोगों ने कही यह बात
Bihar News: इस होली और शब-ए-बारात के अवसर पर हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे का एक मिसाल देखने को मिली. दरअसल हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मजार पर चादर पोशी किये तो उसी मजार पर होली भी खेली गई.
Patna Holi And Shab-e-Barat Celebrated Together: राजनीति में में हिंदू-मुस्लिम को लेकर नेता आए दिन कई तरह की बयानबाजी करते रहते हैं, लेकिन आम जनता इन बयानों को ज्यादा तव्ज्जो नहीं देती. आम जनता तो आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाकर प्रेम से रहना चाहती है. हिंदू-मुस्लिम की इसी आपसी भाईचारे की मिसाल बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के फतुहा स्थित दरियापुर कटैया घाट मजार पर देखने को मिली. यहां शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) के मौके पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ चादर पोशी की तो उसी मजार पर होली (Holi) भी खेली गई.
साथ त्यौहार मनाकर कही ये बात
बता दें कि सभी हिंदू मुस्लिम आपस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली और शब-ए-बारात की बधाई दी और साथ ही उन नेताओं को भी करारा तमाचा दिया जो धर्म के नाम पर अनर्गल बयानबाजी करते हैं. लोगों ने कहा कि हम लोग एक जगह रहते हैं और बहुत दिन के बाद एक ऐसा मौका आया कि हम दोनों का त्यौहार एक दिन हुआ तो हमने दोनों त्योहार को एक साथ मनाने का फैसला लिया.
इस दौरान दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते दिखे. लोगों ने कहा कि हमें आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए. जहां सभी आपस में एक-दूसरे को गुलाल लगाते दिखे तो वहीं सभी ने साथ मिलकर चादरपोशी भी की.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: होली मनाने नानी के घर आया था मासूम, घुमाने के बहाने बाहर लेकर गया मामा, फिर...
होली में 'होम मिनिस्टर' से बच नहीं पाए पप्पू, पहले दोस्त ने पकड़ा हाथ, फिर रंजीत ने लगाया रंग, देखें मजेदार वीडियो