पटना: राजधानी पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में सोमवार (26 फरवरी) की शाम मरीज के परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई. जमकर बवाल हुआ. लात-घूंसे चले. परिजनों का आरोप है कि मरीज के इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. मरीज के परिजन पर आईसीयू में रिवॉल्वर लहराकर डॉक्टरों को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है. यह सारी घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुई है.


चार नामजद और छह अज्ञात पर मामला दर्ज


इस पूरे मामले में आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल का कहना है कि मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की की. हथियार लहराया. इसके बाद हंगामा हुआ. आईजीआईएमएस के सिक्योरिटी सुपरवाइजर बच्चा सिंह के लिखित आवेदन पर मरीज के परिजनों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें चार लोग सृजनी सिंह, चंद्रभान सिंह, सूरजभान सिंह और अभिषेक सिंह पर आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही छह अज्ञात पर भी केस दर्ज हुआ है.






आवेदन में मारपीट के साथ हथियार लहराने की बात कही गई है. मरीज के एक परिजन चंद्रभान सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर और 20 जिंदा कारतूस मिला है. पूरे मामले में शास्त्री नगर थाने में कांड 165/24 दर्ज किया गया है. धारा 188/290/147/149/323/504/506 के तहत कांड दर्ज हुआ है.


आरजेडी सांसद ने नीतीश सरकार पर बोला हमला


आरजेडी सांसद मनोज झा ने पूरे मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में कहा, "नीतीश जी आईजीआईएमएस की घटना सबने देखी. इसके बाद स्पष्ट हो गया कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. अब सरेआम अस्पतालों में हथियार लहराया जा रहा है. आखिर बिहार को आप कहां ले जाना चाहते हैं? गवर्नेंस का यह मॉडल बिहार को नहीं चाहिए."


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Escort Accident: पूर्णिया में तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 6 घायल