Bihar Weather Update: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात से अरवल में 3 मरे, आज इन 10 जिलों के लोग सावधान रहें
Bihar Weather Today: पटना में 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री रहा. राज्य का औसत तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहा. देखें आज का मौसम.
Bihar Weather News 7 August 2023: बिहार में मॉनसून पिछले दो दिनों से पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. सोमवार (7 अगस्त) को राज्य के सभी जिलों में वर्षा के संकेत हैं लेकिन लेकिन 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 10 में से आठ जिलों में बहुत ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं. इनमें सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और भागलपुर शामिल हैं. वहीं बाकी अन्य दो जिले सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
इसके साथ ही राज्य के अधिसंख्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह राजधानी पटना समेत भोजपुर, बक्सर, मुंगेर, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, रोहतास और वैशाली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
रविवार को 35 जिलों में हुई बारिश
राजधानी पटना समेत राज्य के 35 जिलों में रविवार को बारिश हुई है. रविवार की शाम जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे अधिक नालंदा के हरनौत में 99 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा रोहतास में 45 मिलीमीटर, गया में 38.2, पूर्वी चंपारण में 28, अरवल में 24.4 और भभुआ में 24.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. अन्य कुछ जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई है.
बिहार के तापमान में आई भारी गिरावट
रविवार को हुई बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. उत्तर बिहार से ज्यादा दक्षिण बिहार के तापमान में गिरावट रही. पटना में 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान वैशाली में 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो सबसे कम रोहतास के डेहरी में 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहा.
अरवल में मौत पर सीएम ने जताया शोक
अरवल में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वो प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के 'कमबैक' से CM नीतीश होंगे कमजोर? जानें कांग्रेस के इस बड़े नेता ने क्या कहा