पटना: दिनदहाड़े एटीएम कैश लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में डीएसपी सचिवालय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. लूट कांड में गिरफ्तार किए गए आदित्य रंजन उर्फ कन्हाई सिंह का पुराना अपराधिक के इतिहास रहा है.
![पटना: दिनदहाड़े एटीएम कैश लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार Patna: In the broad day ATM cash robbery case revealed by the police, two criminals arrested ANN पटना: दिनदहाड़े एटीएम कैश लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/23225205/Patna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विगत 19 मार्च को हुए दिनदहाड़े एटीएम कैश लूट कांड का पर्दाफाश पटना पुलिस द्वारा किया गया है. विगत दिनों श्री कृष्णापुरी इलाके से एटीएम कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी सहित लूट की रकम भी बरामद कर ली है. बीते 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे श्री कृष्णा पुरी थाना अंतर्गत अल्पना मार्केट के पास आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम में रकम डालने जा रहे कैश वैन को अपराधियों ने लूट लिया था. इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी को अपराधी ने गोली मार दी थी.
आज पटना पुलिस ने उसका खुलासा किया
पुलिस ने इस मामले में डीएसपी सचिवालय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था और इस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को धर दबोचा है. इस लूट कांड में शामिल दो अपराधियों आदित्य रंजन और कन्हाई सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके साथ विक्की कुमार नामक शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो देशी पिस्टल के साथ-साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. लूट रकम में से 5,25,000 कैश बरामद हुए हैं. घटना में इस्तेमाल किए गए नीले रंग की अपाचे बाइक भी बरामद की गई है.
लूट कांड में गिरफ्तार किए गए आदित्य रंजन उर्फ कन्हाई सिंह का पुराना अपराधिक के इतिहास रहा है. इसके खिलाफ सीतामढ़ी में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पटना के श्री कृष्णापुरी और पाटलिपुत्र थाने में भी कन्हाई सिंह के खिलाफ केस दर्ज है.
यह भी पढ़ें-
पुलिस के लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को चुनौती देते हुए कहा- 'गोली चलाओ'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)