पटनाः राजधानी पटना में मंगलवार को इस्कॉन मंदिर (Patna Iskcon Temple) का उद्घाटन हो गया है. यानी अब यहां आम लोग भी जाकर दर्शन कर सकेंगे. तीन अप्रैल को हिंदी पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन पटना के इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया गया. मंगलवार को बांके बिहारी की आरती में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) खुद पहुंचे. राज्यपाल फागू चौहान भी थे.
12 साल पहले हुई थी मंदिर बनने की शुरुआत
दिल्ली से पहुंचे ऑल इंडिया इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर बृजनंदन दास ने बताया कि करीब 12 साल पहले से मंदिर बनने की शुरुआत हुई थी. आज पटना का इस्कॉन मंदिर भव्य तरीके से बनकर तैयार हो चुका है. इसकी लागत लगभग 100 करोड़ है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार ने किया है. राजस्थान के उत्तम क्वालिटी के पत्थर से मंदिर का निर्माण हुआ है. बहुत जल्द बिहार के अन्य जिलों में इस्कॉन मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
आध्यात्मिक अस्पताल सहित सभी सुविधाओं से लैस
इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि यह मंदिर बिहार के सांस्कृतिक पुनरुत्थान के भी प्रतीक होगा. पूरी दुनिया में इस्कॉन मंदिर काम कर रहा है. बिहार की पहचान के लिए मंदिर जनकल्याण और मानव कल्याण के लिए यह प्रतीक बनेगा जहां से भगवान का हमलोग प्रचार और उनके संदेश को फैलाएंगे. इस मंदिर में ऑडिटोरियम, मंदिर में रेस्टोरेंट, मल्टी पर्पस हॉल और गेस्ट हाउस बनाया गया है. सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ है. सिक्योरिटी का भी पूरा इंतजाम किया गया है. यह मंदिर आध्यात्मिक अस्पताल भी होगा. इसको बनाने में 12 वर्ष लग गए.
यह भी पढ़ें-