Patna Iskcon Temple: पटना के इस्कॉन टेंपल में रविवार (06 अक्टूबर) की शाम मंदिर प्रबंधन समिति के दो गुटों में मारपीट हो गई. इस घटना में कई लोग चोट लगने से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि रविवार को मंदिर प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान मारपीट हो गई. कहा जा रहा है कि पहले से दो गुटों में विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मारपीट के दौरान मंदिर के बाहर सड़क पर मची भगदड़
बताया जाता है कि दो गुटों में एक तरफ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं तो दूसरी ओर उपाध्यक्ष समर्थक हैं. महीनों से दोनों गुटों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मारपीट के दौरान पटना इस्कॉन मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर सड़क पर भगदड़ मच गई. एक गुट ने दूसरे गुट को सड़क पर दौड़ाकर पीटा. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. ऐसी खबर है कि एक पक्ष की ओर से वित्तीय गड़बड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हालांकि इस पर अभी बहुत कुछ खुलकर सामने नहीं आया है.
डीएसपी ने कही जांच की बात, बोले- स्थिति सामान्य
इस पूरे मामले में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा, "इस्कॉन मंदिर में जो साधु रहते हैं या जो बाल योगी हैं, या फिर जो मंदिर प्रशासक है जो मंदिर चला रहा है, इनके बीच कुछ प्रशासनिक दृष्टिकोण से या अन्य कई मामले हैं जिस कारण से इनके बीच मतभेद हो गया. लड़ाई-झगड़ा हो गया. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. वे लोग कोतवाली थाने आए थे. हम लोगों ने उनका बयान लिया है. कई तरह के आरोप ये लोग लगा रहे हैं. हम लोग जांच कर रहे हैं."
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि साक्ष्य के रूप में जो आएगा उसके आधार पर हम लोग गंभीर रूप से कार्रवाई करेंगे. अभी हम लोग मंदिर जाकर भी देखेंगे. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें हम लोगों ने इलाज के लिए भेजा है ताकि मेडिकल हो पाए. बाकी स्थिति सामान्य है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में 2025 के चुनाव में किसे धूल चटाएंगे मुकेश सहनी? निषाद समाज की ताकत दिखाने की कर रहे बात