पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में सोमवार को कई लोगों ने अपनी समस्या सुनाई. उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करने का प्रयास किया गया. इस दौरान जनता दरबार में एक से एक केस देखने को मिला. छपरा से आए एक शख्स ने कहा कि सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया गया है लेकिन उसका पैसा अब तक नहीं मिला है. कई बार शिकायत भी की है. जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने साफ कहा कि जहां जाना है जाइए, राष्ट्रपति तक जाइए, उससे क्या मतलब है, भुगतान तो हमको ही करना है. यह सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए.


शख्स की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने तुरंत विभाग से बात की. इस समस्या को देखने के लिए कहा. इस दौरान युवक ने यह भी कहा कि वह मुखिया प्रतिनिधि भी है. उसकी मां मुखिया है. उसने कहा कि छपरा से लेकर सोनपुर तक वर्षों से सड़क जाम रहता है. कोई किसी को नहीं पूछता है. बिहार सरकार के रोडवेज की बस तक नहीं चलती है. हालांकि इस पर नीतीश कुमार ने कुछ नहीं कहा.


यह भी पढ़ें- Narendra Singh Death: बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का पटना में निधन, लालू यादव और नीतीश कुमार के भी थे खास


एक साल में चार बार हमला, कार्रवाई नहीं


वहीं बिहार के सीवान से पहुंचे एक शख्स ने प्रशासन के ढुलमुल रवैये की शिकायत की. सीवान से आए युवक ने कहा कि एक साल में चार बार अपराधी ने जानलेवा हमला किया. इन घटनाओं को लेकर उसने एफआईआर तक कराई लेकिन पुलिस गिरफ्तार या कार्रवाई नहीं करती है. युवक की बातों को सुनकर सीएम ने विभाग को फोन लगाया. कहा कि इस मामले को तत्काल देखा जाए. बता दें कि आज जनता दरबार में सीएम सामान्य प्रशासन, भूमि एवं राजस्व विभाग, निगरानी, खान एवं भूतत्व विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुन रहे थे. 


यह भी पढ़ें- Watch: पटना में मासूम को शिक्षक ने पटक-पटक कर पीटा, इतना मारा कि डंडा टूट गया, VIDEO देखकर कांप जाएगी रूह