पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जागरूकता एवं सतर्कता मार्च निकाला गया. इस दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha), प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU Umesh Kushwaha) सहित कई बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाया. इस दौरान बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीट जीतने का भी ललन सिंह ने दावा किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में बीजेपी उन्माद, तनाव फैला रही है. विभिन्न समुदायों को आपस में लड़ाना चाहती है ताकी सियासी लाभ मिले. भ्रष्टाचार बेरोजगारी, महंगाई पर चर्चा न हो इसलिए यह सब बीजेपी कर रही है. जनता का ध्यान नाकामियों से केंद्र सरकार भटकाना चाहती है, लेकिन हम लोग यह नहीं होने देंगे. जनहित के मुद्दों को लेकर हम लोगों ने मार्च निकाला है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. किसान परेशान हैं. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग तोता की तरह केंद्र सरकार कर रही है.
यह भी पढ़ें- RCP Singh Comment: नीतीश खेल रहे अंतिम ओवर... आरसीपी सिंह का CM पर हमला, शिवानंद के बयान किया समर्थन
अमित शाह पर हमला
ललन सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया दौरे पर आए और जमकर जुमलेबाजी की. अमित शाह ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है जबकि ऐसा नहीं है. केंद्र सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है. हम लोग उनकी पोल खोल रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया. कहा कि बिहार में सभी 40 सीट हमलोग जीतेंगे. महागठबंधन पूरी तैयारी में लगा हुआ है. जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी. जनता को हम लोग बीजेपी से सावधान कर रहे हैं.
ललन सिंह ने कहा कि 2024 से पहले पूरा विपक्ष एक मंच पर आएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी मुहिम में लगे हुए हैं. उनको सफलता भी मिलेगी. सब एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. जनता बहुत उम्मीद से महागठबंधन की तरफ देख रही है. जुमलेबाजों को सबक सिखा देगी.