Jethuli Case: जेठूली फायरिंग केस में चौथे शख्स की भी मौत, एक शख्स बचा, कहा- बेटे को बचाने के लिए खाई थी गोली लेकिन...
Patna Firing Case: पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसने रविवार को दम तोड़ा है. पांच लोगों में एक शख्स की जान बची जिसने उस दौरान की घटना की आंखों देखी बताई है.
पटना: राजधानी के नदी थाना क्षेत्र स्थित जेठूली गांव फायरिंग केस में अस्पताल में भर्ती चौथे व्यक्ति की भी मौत हो गई है. इस केस में पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद बीती देर रात चौथे शख्स चेनारिक राय ने भी दम तोड़ दिया. चेनारिक राय पटना के पीएमसीएच में भर्ती था. उसके पेट में गोली मारी गई थी जिसके कारण उसका पूरा ऑर्गन फेल हो गया. सुबह लगभग 3:00 बजे उसने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया.
बेटे को बचाने में लगी थी पिता को गोली
इधर, चेनारिक राय की मौत के बाद ग्रामीण महिलाओं और परिजनों ने आरोपी उमेश राय के घर के सामने पुरानी एनएच-30 को जाम कर दिया. वो अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. गोली मामले में घायल नागेंद्र राय ने खुलासा करते हुए कहा कि जहां पर हम लोगों की गाड़ी लगी हुई थी, वहीं पर गिट्टी गिराया जा रहा था. हम लोगों ने केवल सिर्फ गिट्टी गिरा रहे वाहन चालक को बोला कि आप साइड करके गिट्टी गिराओ, गाड़ी निकालनी है. इसी पर विवाद शुरू हो गया जिसमें मेरे बेटे रोशन को गोली लगी तो बेकाबू हो गए और उसे उठाने लगे तो उन पर भी गोली चला दी गई. गोली बांह में लगी, लेकिन बेटे ने दम तोड़ दिया.
हिंसा की आग में जल रहा था पटना
घटना 19 फरवरी को घटी थी. इसके पहले गौतम कुमार ,रौशन कुमार और मोनारिक राय की उसी दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब कुल मिलाकर जेठूली में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया था कि पांच लोगों की गोली लगी थी जिसमें नागेंद्र राय की बांह में गोली लगी थी और वह बिल्कुल ठीक है और अब घर भी आ चुका है. इस घटना से राजधानी में भारी बवाल हुआ था. पूरा शहर बदले की आग में दहक उठा था. उस इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और लोगों ने आगजनी करके गुस्सा प्रकट किया था. पुलिस और ग्रामीणों में झड़प भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में करीब ढाई करोड़ का सोना ले जा रहे 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, पाटलिपुत्र स्टेशन पर पुलिस ने दबोचा