Patna JP Ganga Path Accident: राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर सोमवार की देर शाम एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. बाइक सवार तीन युवकों ने महिला को टक्कर मारी. महिला एक फीट ऊपर उछली और गिर गई. स्थानीय लोग महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गई. इधर, लोगों ने बाइक सवार तीनों युवकों को पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. इस बीच एक युवक भीड़ से निकलकर भाग गया. वहीं दो युवकों को लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं कुछ लोग सड़क पर उतर आए और लाठी डंडे से राहगीरों के वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे.


महिला की पहचान कुर्जी पुल 74 नंबर गेट निवासी मंजू देवी के रूप में की गई है. उसका पति योगेंद्र सहनी जेपी गंगा पथ पर चाय की दुकान चलाता है. शाम के करीब साढ़े सात बजे मंजू घर से सामान लेकर पति की दुकान पर जा रही थी. वह सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान पीएमसीएच की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से जा रहे थे. बाइक अनियंत्रित हुई और महिला इसकी शिकार हो गई. तीनों युवक बाइक लिए महिला से सीधे टकरा गए. महिला एक फीट उछलते हुए गिर गई. तीनों लड़के भी गिर गए जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया.


यह भी पढ़ें - Bihar Politics: मंत्री राम सूरत राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 17 साल से राजस्व व भूमि सुधार विभाग पर BJP का कब्जा


हादसे के बाद उग्र हुए स्थानीय लोग


घटना के संबंध में बताया जाता है कि हादसे के बाद महिला के मोहल्ले के कुछ लोग भी मौके पर थे. जैसे ही यह घटना हुई और लोगों को पता चला कि महिला की मौत हो गई है तो लोग उग्र हो गए. कोई युवकों को पीटने लगा तो कोई राहगीरों के साथ उलझ गया. वहीं कुछ राहगीरों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. मंजू के भतीजे अंश ने बताया कि उसकी चाची सड़क पार कर रही थी तभी उन्हें धक्का लगा और यह घटना हो गई.


पुल पर नहीं रहती है पुलिस


इधर भीड़ ने युवकों की बाइक में आग लगा दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और भीड़ को खदेड़ा. इस बीच बाइक पूरी तरह जल गई थी. घटना के बाद लोगों ने करीब दो घंटे तक हंगामा किया. लोगों की शिकायत है कि पुल पर पुलिस नहीं रहती है. नए पुल पर लफंगे आते हैं और स्टंट करते हैं. ऐसे में दूसरों को समस्या होती है. मौत की पुष्टि के बाद शव को स्वजन घर लेकर चले गए.


यह भी पढ़ें - Nawada News: मानसून की दगाबाजी ने नवादा के किसानों की बढ़ाई चिंता, बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ने लगीं दरारें