पटना: पत्नी से बेवफाई मिलती है तो पति कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है. पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी की जांच और गिरफ्तारी के बाद मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा निकला है जिसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई. सोमवार (29 मई) की रात 10 बजकर 51 मिनट पर फोन कर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी. फोन आने के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया था. रात के 11 बजे से सुबह के चार बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या एक से 10 तक जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला. मंगलवार (30 मई) को जांच के बाद अब इस मामले में चौंकाने वाली वजह सामने आई है.


धमकी भरे फोन कॉल के बाद इस मामले में पुलिस ने सहरसा जिले के सौर बाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी इलाके के मुशहरनिया वार्ड नं-02 निवासी राजेश रंजन को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूरी कहानी सामने आ गई. बताया गया कि राजेश ने पहले से दो शादी की थी. इसके बाद उसने तीसरी शादी भी की थी. तीसरी पत्नी से उसे बेवफाई मिली जिसके बाद उसने सबक सिखाने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा कि पटना रेल पुलिस के पसीने छूट गए.


गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने आई पूरी कहानी


मोबाइल लोकेशन से फोन करने वाले शख्स राजेश रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इस दौरान यह भी जांच की गई कि सिम कार्ड किसके नाम पर है. जैसे ही इसकी जांच की गई तो पता चला कि सिम कार्ड मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के रहने वाले दीप शंकर कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया. दीप शंकर ने बताया कि सिम कार्ड उसके नाम पर है, लेकिन उसने वह सिम कार्ड सहरसा की रहने वाली अपनी प्रेमिका पूजा कुमारी उर्फ अंजलि को दी थी. दीप शंकर ने रेल पुलिस को आगे बताया कि एक एप के जरिए इस लड़की से संपर्क हुआ था. इसके बाद बातचीत होने लगी थी. 


राजेश की पत्नी का किसी और से भी था प्रेम


मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. गिरफ्तार शख्स राजेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का एक प्रेमी है जिसका नाम चंद्रकिशोर है. वह जलालगढ़ बेगमपुर पूर्णिया का रहने वाला है. जब उसे दोनों के बारे में पता चला तो उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसकी पत्नी चंद्र किशोर के साथ भाग गई. सबक सिखाने के लिए उसने उसके नंबर से फोन किया था.


इस पूरे मामले में पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि राजेश रंजन द्वारा अपनी पत्नी के मोबाइल से फोन कर पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी गई थी. उसे सहरसा की पुलिस के सहयोग से राजवंशी नगर (सहरसा) से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि राजेश रंजन सीआरपीएफ का भगोड़ा सिपाही भी है. पूर्व में पटना के होटल में काम करता था. वर्तमान में हार्डवेयर का काम करता है. गूगल से पीसीआर पटना का नंबर लेकर उसने कॉल किया था. कार्रवाई करते हुए पांच घंटे के अंदर ही राजेश कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया.


यह भी पढ़ें- Patna Junction Bomb Threat: कंट्रोल रूम को आया फोन- पटना जंक्शन बम से उड़ने वाला है, मच गया हड़कंप, एक गिरफ्तार