पटना: राजधानी पटना में एक मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहर हो गया है. पटना जंक्शन से चार मार्च की रात अपहरण हुआ था लेकिन 48 घंटे बाद मामला दर्ज हो सका जिसके बाद आज मंगलवार को यह घटना सामने आई है. सोमवार की देर रात रेल पुलिस की ओर से अपहरण की जगह गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. मैनेजर सुमन सौरव के परिवार को फिरौती के लिए मैसेज भी आया है. व्हाट्सएप मैसेज में दो दिन के अंदर 25 लाख रुपये मांगे गए हैं नहीं तो कहा गया है कि परवार वाले सुमन से हाथ धो बैठेंगे.
अंतिम बार पत्नी से की थी बात
इधर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पटना जंक्शन के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी में सोमवार की रात 9.30 बजे मोबाइल कंपनी के मैनेजर को पटना जंक्शन परिसर में घूमते देखा गया है. मैनेजर सुमन सौरव भागलपुर के तेतारपुर के रहने वाले हैं. मूलत: बांका जिले के रहने वाले हैं. अंतिम बार वीडियो कॉल पर पत्नी से बात हुई थी.
पटना रेल थाने में प्राथमिकी की गुहार लगाने पहुंची पत्नी ने बताया कि सुमन सौरव भागलपुर में एक ब्रांडेड मोबाइल कंपनी के एग्जक्यूटिव मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. चार मार्च की रात करीब 9.30 बजे वह भागलपुर आने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे. यहां वीडियो कॉल कर कहा था कि रविवार की सुबह वह भागलपुर पहुंच जाएंगे. बाद में मोबाइल बंद हो गया.
फिरौती के लिए आया मैसेज
पति के भागलपुर नहीं पहुंचने पर पत्नी अगले दिन रविवार को पटना आ गई. रविवार की रात 10.44 बजे भागलपुर में ही रहने वाली उनकी मां सरिता देवी के मोबाइल पर सुमन के ही मोबाइल से वाट्सएप मैसेज आया कि अगर बेटा चाहिए तो दो दिन में 25 लाख सुमन के खाता में भेज दो नहीं तो बेटे से हाथ धो बैठोगी.
रविवार और सोमवार दोनों दिन रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए परिवार चक्कर लगाता रहा. जब रेल आईजी ने पटना जंक्शन रेल पुलिस निरीक्षक को हड़काया तब गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया जबकि वे लोग रेल पुलिस से बार-बार 25 लाख रुपये फिरौती मांगे जाने की बात कहते रहे. प्रभारी रेल एसपी पीके मंडल ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Land for Job Scam: 'कितने लोगों से जमीन लेकर नौकरी दी?' राबड़ी देवी से 4 से 5 घंटे में CBI ने पूछे 48 सवाल