पटनापति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं. निर्जला रहने के बाद रात में वो चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. इस बार बृहस्पति के साथ शनि अपनी राशि मकर, चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में विराजमान हैं. वहीं बुध और शुक्र कन्या राशि में बैठे हैं. मंगल देव खुद के नक्षत्र में होंगे. करवा चौथ पर इस बार रोहिणी नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की पूजा करने से सुहागिनों की पति की लंबी आयु की कामना पूर्ण होगी.


करवा चौथ को लेकर सबसे पहले सुहागिन महिलाएं जो व्रत करती हैं उनके मन में सवाल आता है कि चांद के निकलने का समय क्या है और इस दिन किन-किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए. दरअसल, चांद के निकलने का समय अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं कि पटना में आज चांद के निकलने का क्या समय है. पटना की बात करें तो समय 7:44 से 7:53 के बीचे में चांद दिखेगा. कुछ आगे पीछे हो सकता है क्योंकि बीते दो दिनों में प्रदेश में बारिश भी हुई है. अगर बादल छाए रहे तो कुछ देरी हो सकती है.


आज भूल कर भी न करें ये गलतियां


करवा चौथ के दिन व्रत करने वाली सुहागिन महिलाओं को काफी ध्यान रखना चाहिए. कई बार अनजाने में गलतियां हो जाती हैं. सुहागिनों को सुहाग सामग्री चूड़ी, बिंदी, लहठी या फिर सिंदूर के डिब्बे आदि को कचरे में नहीं फेंकना चाहिए. कई बार यह होता है कि तैयार होते समय चूड़ी पहनने पर टूट जाती है तो उसे संभालकर रखना पूजा स्थान पर रख देना चाहिए. कठोर वचन नहीं बोलना चाहिए. विवाद और अहंकारों से बचना चाहिए. क्रोध या दूसरे की निंदा न करें. 


यह भी पढ़ें- Bihar Dengue News: बिहार में जानलेवा हुआ डेंगू, घर में करें ये छोटे उपाय और इस बीमारी से बचिए, पढ़ें अपने काम की खबर