पटना: खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 सितंबर की रात एक दलित महिला के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मुंह पर पेशाब करने की भी बात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार (26 सितंबर) को पटना ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने इसकी जानकारी दी.
ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने इस घटना में ऐसी एफआईआर दर्ज कराई गई थी कि महिला को नग्न करके पीटा गया है. पेशाब पिलाने का भी आरोप लगाया गया था. एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. जांच टीम और एसआईटी ने इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. फतुहा से गिरफ्तारी हुई है. इसमें जो एक और अभियुक्त है उसकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है. एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्रमोद सिंह का बेटा अंशु है. उसकी गिरफ्तारी होनी है.
पैसों को लेकर ही था पूरा विवाद
एसपी ने कहा कि पैसों को लेकर ही विवाद था. अभियुक्त बार बार तंग करता था, लेकिन अभी तक जो साक्ष्य आए हैं उससे पेशाब वाली बात पर कुछ नहीं मिला है क्योंकि घटना के तुरंत बाद ही 112 की टीम पहुंच गई थी. उस समय पेशाब की बात नहीं कही गई थी. हालांकि हम लोग ऐसा नहीं है कि इस एंगल से जांच नहीं कर रहे हैं. अगर आगे इसमें कुछ आता है तो कार्रवाई करेंगे.
प्रमोद सिंह से महिला ने लिए थे रुपये
बता दें कि पीड़ित महिला ने कहा था कि उसने प्रमोद सिंह से ब्याज पर 1500 रुपये उधार लिए थे. 1500 लौटाने के बाद ब्याज का पैसा नहीं देने पर प्रमोद सिंह और उसका बेटा अंशु ने पिटाई की थी. कपड़े फाड़ दिए थे. प्रमोद के बेटे पर महिला ने अपने मुंह पर पेशाब करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में दोस्तों ने ही किया युवक का अपहरण, फोन कर कहा- '20 लाख चाहिए... ', तीन गिरफ्तार