पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक शिक्षक के बेटे का बदमाशों ने अपहरण (Patna Kidnapping Case) कर लिया था. गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास शिक्षक राजकिशोर पंडित का बेटा तुषार (Tushar Kidnapping Case) घर से निकला था लेकिन नहीं आया. उसी के फोन से व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp Call) पर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इस कांड में तुषार की हत्या कर दी गई. ईएसआईसी (ESIC) अस्पताल के पीछे तुषार का शव बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में एसएसपी ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह तुषार का पूर्व शिक्षक रह चुका है.


पुलिस ने इस मामले में ट्वीट कर दी जानकारी


इस मामले में एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. अपहरण के एक घंटे के बाद ही तुषार की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. कर्ज चुकाने को लेकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. इस वजह से फिरौती की मांग की गई थी. वहीं, पटना पुलिस ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी कि 16 मार्च को बिहटा थाना अन्तर्गत ग्राम कन्हौली के तुषार राज का अपहरण कर हत्या मामले का मामले का खुलासा कर दिया गया है. आरोपी मुकेश कुमार जो कि पूर्व में तुषार का शिक्षक रह चुका है. साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को बोरिंग कैनाल रोड से गिरफ्तार किया गया है.



40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी


बता दें कि गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास शिक्षक राजकिशोर पंडित का बेटा तुषार घर से निकला था. इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था. उसी के फोन से व्हाट्सएप कॉल पर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में गुरुवार की देर रात ही तुषार के पिता ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, इस मामले की सूचना के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया था.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘33 की उम्र में तेजस्वी की 52 संपत्ति’, सुशील मोदी का उपमुख्यमंत्री पर हमला, CM नीतीश को दिया ये चैलेंज