पटना: राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि खेमनीचक इलाके में एक दबंग व्यक्ति ने 12 लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही उसने जमीन की घेराबंदी भी शुरू कर दी है. थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस जानबूझकर मौके पर नहीं पहुंचती है. सोमवार (27 मार्च) को सभी पीड़ित अपनी समस्या के समाधान के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे. 


पीड़ित लोगों ने बताया कि इस मामले में पटना सदर एसडीओ की ओर से धारा-144 भी लगाई गई है, लेकिन दबंगों की ओर से घेराबंदी का काम नहीं रोका जा रहा है. इससे तंग आकर सोमवार को वे सभी एसएसपी कार्यालय पहुंचे. हालांकि, एसएसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. मीडियाकर्मियों ने जब इस बारे में एससपी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल, वो दूसरे काम से जा रहे हैं और चलते बने.


2016 में 13 लोगों ने खरीदी थी जमीन


एसएसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि 2016 में 13 लोगों ने मिलकर घर बनाने के लिए 22 कट्ठा जमीन खरीदी थी. उसमें शिव जी गोप नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम से डेढ़ कट्ठा जमीन ली थी. वह अचानक 22 सितंबर 2022 को पूरी जमीन की घेराबंदी करने लगा. जब बाकी लोगों ने विरोध किया और थाने गए तो राम कृष्णा नगर थाना की पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. वे लोग पटना सदर एसडीओ के पास गए तो उन्होंने जमीन वाले इलाके में धारा-144 लगा दी लेकिन फिर भी निर्माण का काम चल रहा है. 


कहीं भी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई


पीड़ित लोगों ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने वाले शिवजी गोप के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती के मामले राम कृष्णा नगर थाने में दर्ज हैं. इसके बाद भी पुलिस उसे संरक्षण देती है. वह थाने में आराम से जाता है. लोगों ने कहा कि इसके लिए डीजीपी से भी वे लोग मिले हैं. एसएसपी कार्यालय में दो बार आवेदन दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस की मनमानी के कारण लगता है हम लोग को अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ेगा.


ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने कीमतें घटाकर उपभोक्ता को दी राहत, जानिए बिहार में आज कितने रुपये लीटर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल