पटना: विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार को घेरा तो वहीं सड़कों पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी खूब हंगामा किया. सीटेट/बीटेट (CTET/BTET) पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की. सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना जंक्शन डाक बंगला चौराहा के रास्ते विधानसभा घेराव के लिए निकले. इस दौरान पुलिस ने रोकने के लिए डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया. शिक्षक अभ्यर्थियों को खूब पीटा गया. कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी खराब हो गई.


शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि उनकी मांग है कि अविलंब बहाली की जाए. वे लोग पहली से आठवीं क्लास के सातवें चरण के अभ्यर्थी हैं. 2019 में फॉर्म भरा था. लगातार आंदोलन करने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर कुर्बानी भी देनी पड़ी तो हम दे देंगे. इस दौरान वे सरकार पर भी जमकर बरसे. कहा कि सरकार ढिंढोरा पीटती है कि 10 लाख रोजगार देंगे, लेकिन सातवें चरण की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई.






एक दो अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबीयत


डाक बंगला चौराहा पर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा देख करीब तीन से चार घंटे के बाद पुलिस के सब्र का बांध टूटा. इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया. बलपूर्वक शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ा गया. कई शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. डाकबंगला पर जमा हुए शिक्षक अभ्यर्थियों में से एक-दो की तबीयत बिगड़ गई. एक अभ्यर्थी बेहोश हो गया. आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल ले गई.



शिक्षक बहाली की मांग को लेकर डाकबंगला चौराहा पर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इसमें शिक्षक बहाली के और भी संगठन शामिल हो गए. मौके पर चार मजिस्ट्रेट भी पहुंचे थे. एक एडीएम ने ऑफ कैमरा बताया कि उन लोगों को ऊपर से कोई आदेश नहीं है इसलिए कोई बल प्रयोग अभी नहीं करेंगे. हालांकि बाद में लाठीचार्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी में गेम फिक्स कर रहे CM नीतीश? 10 प्वाइंट में समझें मायने