Patna Lathicharge: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में शुक्रवार (06 दिसंबर) को अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे थे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी को देख पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
वहीं बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन लागू करने की बात से इनकार किया है. हालांकि बीपीएससी की ओर से आधिकारिक रूप से अभी बयान नहीं आया है. अभ्यर्थी चाहते हैं कि आधिकारिक रूप से बयान जारी किया जाए ताकि संशय ना रहे.
डीएसपी ने बात कराने के लिए मांगे पांच लोगों के नाम
अभ्यर्थियों को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मौके पर पहुंचीं डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि अभी जिस तरह से इनका (अभ्यर्थी) प्रोटेस्ट है अवैध है. इन लोगों के पास किसी भी तरह की अनुमति नहीं है. ये लोग रोड को जाम कर रहे हैं. अवरुद्ध कर रहे हैं. ये सारा अवैध है. हम इन लोगों से पांच लोगों का नाम मांग रहे हैं. बात कराने के लिए (बीपीएससी से) पांच लोगों को हम लोग लेकर जाएंगे जो प्रतिनिधि मंडल में हैं.
बता दें कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को होगी जिसमें लगभग पांच लाख के करीब उम्मीदवार भाग लेंगे. राज्य के 925 केंद्रों पर परीक्षा ली जानी है. शुरुआत में बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी अधिसूचना में 1,957 रिक्तियों का विज्ञापन निकाला था, लेकिन बाद में संख्या बढ़ाकर 2,035 कर दी गई.
क्या है नॉर्मलाइजेशन?
नॉर्मलाइजेशन एक प्रक्रिया है जिसके तहत किसी परीक्षा में मिले अंकों को सामान्य किया जाता है. यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है जब एक से ज्यादा पालियों में परीक्षा आयोजित की जाती है. नॉर्मलाइजेशन की मदद से परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि धांधली सेटिंग के लिए नॉर्मलाइजेशन सबसे बेहतरीन तरीका है व 70वीं बीपीएससी पीटी में तीन सेट में प्रश्न पत्र पूछे जाने का एक लेटर वायरल हुआ है. नॉर्मलाइजेशन इस बार से लागू हो रहा है. नॉर्मलाइजेशन से किसी का कम मार्क्स है तो ज्यादा कर दिया जाएगा और किसी का ज्यादा है तो कम कर दिया जाएगा. इसमें किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- Patna News: 16 घंटे में 2 व्यवसायियों की पटना में हत्या, पहले किराना दुकानदार और अब सरिया वाले को ठोका