पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित विकास कॉलोनी का है, जहां सोमवार को हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कुरियर कंपनी के दफ्तर में लूट की घटना को अंजाम दिया. बंदूक की नोक पर अपराधियों ने 12 लाख रुपए लूट लिए और बड़े आराम से फरार हो गए.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
कुरियर कंपनी के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, पटना पूर्वी जितेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गए.
बताया जाता है कि चार की संख्या में लुटेरे कस्टमर बनकर कुरियर कंपनी के दफ्तर पहुंचे और दफ्तर में घुसते ही बंदूक का भय दिखाकर कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद मौके पर मौजूद सिटी एसपी पटना पूर्वी जितेंद्र कुमार ने 10.50 लाख के लूट की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.
सिटी एसपी ने कही ये बात
इस दौरान सिटी एसपी ने बताया कि कुरियर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा काफी लेट से पुलिस को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि लूट मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है. दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें -