पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स हटाए जाने का काम जारी है. इसी बीच अब प्रदेश की राजधानी पटना में भी ये काम शुरू हो गया है. पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने का काम किया जा रहा है.
भगवान सुन लेते हैं दिल की बात
इस संबंध में गुरुद्वारे के जत्थेदार रणजीत सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि भगवान बेहरे नहीं हैं, जिन्हें चिल्ला कर कहने की जरूरत है. वो दिल की बात समझ जाते हैं. धर्म वही है, जिससे लोगों को परेशानी ना हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के मुताबिक गुरुद्वारा कैंपस में ही लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है. ताकि ध्वनि प्रदूषण को कम किया जा सके.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मांग की है कि सभी धार्मिक स्थल या बड़ी इमारत में लाउडस्पीकर का संचालन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार हो. साथ ही जांच अधिकारियों द्वारा बराबर इसकी जांच की जानी चाहिए कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया निर्देश
बताते चलें कि ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश में कई जगह पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लागू किया जा रहा है. बिहार में भी इसको लेकर सियासत गर्म है. कुछ धर्म के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से सराहनीय पहल की गई है.
प्रबंधन की ओर से गुरुद्वारे के गुंबद पर लगे बड़े लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है. इस स्पीकर से चौक थाना के अलावे चंडोरिया, चौक और आसपास के कई इलाकों तक गुरुवाणी की आवाज जाती थी. लेकिन अब सिर्फ गुरुद्वारा कैंपस में ही गुरुवानी सुनी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें -
सहरसा में रंगीन मिजाज SHO पर गिरी गाज, SP ने किया निलंबित, कारनामे जानकर आप भी पीट लेंगे सिर