Patna Love Affair: खूनी इश्क! बात नहीं कर रहा था आशिक तो प्रेमिका ने दे दी प्रेमी की सुपारी, कहा- हत्या कर दो
Bihar Crime News: बीते मंगलवार को पवन राम की हत्या हुई थी. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को पीसी की है. लड़की ने अपनी बहन के बेटे को हत्या में शामिल किया था.
पटना: राजधानी पटना में एक प्रेमिका की खून भरी प्यार की दास्तां सामने आई है. लड़की का नाम प्रियंका है. उसके बॉयफ्रेंड ने उससे बात करना बंद कर दिया था जिसके बाद इश्क में पागल लड़की ने प्रेमी की सुपारी निकाल दी. उसकी हत्या करवा दी. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए पवन राम की हत्या का है. पुलिस ने भूसौला दानापुर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक पवन राम की हत्या मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. गुरुवार को पीसी में इस बात की जानकारी दी है.
प्रेमी बात नहीं कर रहा था तो हत्या करा दी
प्यार और हत्या की इस कहानी को जानकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. प्रियंका नाम की एक लड़की ने एक युवक की इसलिए हत्या करवा दी क्योंकि वह कुछ दिनों से उससे नाराज था और बात तक नहीं कर रहा था. बीते मंगलवार को भूसौला दानापुर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक पवन राम की हत्या हुई थी. मामले का खुलासा करते हुए पटना पश्चिमी के सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पवन राम के हत्या में पांच आरोपी प्रिंस कुमार, सूरज, नवीन, गोविंद और मोनू को गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी की मौसी से था प्रेम संबंध
सिटी एसपी ने बताया कि 21 फरवरी की सुबह उसरी सरारी मुख्य मार्ग पर पाटलिग्राम के पास एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस घटनास्थल पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति जो ट्रैक्टर पर बैठा था उसके सिर में गोली लगी थी. घटनास्थल पर उपस्थित भुसौला निवासी मथुरा राम के फर्दबयान के आधार पर उनके बेटे पवन राम उम्र 34 वर्ष की हत्या का मामला दर्ज किया गया. मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी सुरज कुमार के स्वीकारोक्ति बयान लिया गया जिसमें बताया गया कि उनकी मौसी रानी कुमारी उर्फ बबली का मृतक पवन राम के साथ हमेशा बातचीत और मिलना जुलना होता था.
एक लाख की सुपारी
कुछ दिनों से सूरज की मौसी से मृतक पवन राम ने बातचीत करना बंद कर दिया था. इस कारण सुरज कुमार और उसके भाई राहुल कुमार को रानी कुमारी के द्वारा पवन राम को जान से मारने के लिए कहा गया था. उन्होंने प्रिंस और अन्य से बात की. इसकी एवज में राहुल और सूरज ने मौसी से मोनू कुमार और प्रिंस कुमार से बात करवाई. हत्या की सुपारी एक लाख में तय हुई. रानी ने 20 हजार रुपया शुरुआत में दी.
हत्या के लिए नवीन कुमार उर्फ निभिया और गोविंद कुमार से दो पिस्टल भाड़े पर ली गई. बालू गिराने के दौरान पहुंचे पवन को सुनसान जगह पर गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल को बरामद किया गया है जबकि एक पिस्टल को नवीन उर्फ निमिया ने गंगा में फेंक दी. घटना में इस्तेमाल पांच मोबाइल और स्कूटी को भी बरामद किया गया है. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Kidney Case: मुजफ्फरपुर में किडनी के लिए बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठा पिता, सरकार से मदद नहीं