पटना: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट (2000 Rupee Note) पर प्रतिबंध लगा दिया है. 23 मई से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 30 सितंबर तक हर हाल में सभी 2000 के नोट को जमा कर लिया जाएगा. अब जिनके पास 2000 के नोट है वो किसी भी हाल में उसे हटाने के प्रयास में हैं और उसके लिए सबसे बेहतर उपाय धार्मिक स्थल दिख रहा है. पटना के महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir)में आज 2000 के नोट में इजाफा हुआ है और लगभग आठ गुणा की बढ़ोतरी हुई है. महावीर मंदिर में प्रतिदिन सवा लाख किलो नैवेद्यम प्रसाद बिकते हैं. प्रसाद के मैनेजर ने बताया कि पहले 2000 के नोट की संख्या कम गई थी, प्रतिदिन अधिकतम चार से पांच या छह नोट ही आते थे, लेकिन आज सुबह से दिन के 2:00 बजे तक लगभग 25 नोट 2000 के आ चुके हैं. शाम तक यह संख्या 40 से पार होने की उम्मीद है.
'बुधवार को दान पेटी खुलने के बाद चलेगा पता'
मैनेजर ने बताया कि जिनके पास 500 के नोट रहते हैं वह 2000 के नोट दे रहे हैं, लेकिन हम लोग पक्का काम करते हैं. हम लोग को कोई परेशानी नहीं है. 30 नवंबर तक बैंक में 2000 के नोट जमा होंगे इसलिए हम लोग आसानी से इस नोट को ले रहे हैं. हालांकि दान पेटी में भी 2000 के नोट डाले जा रहे हैं, लेकिन मंदिर प्रशासन ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन बुधवार और गुरुवार को ही सभी दान पात्र खोले जाते हैं और इस बार बुधवार को ही पता चल पाएगा कि 2000 के नोट में कितनी बढ़ोतरी हुई है.
2,000 रुपये के नोट पर आरबीआई ने लिया फैसला
आरबीआई ने कहा कि स्वच्छ नोट नीति के अनुरूप 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला किया गया है. हालांकि 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने लोगों से बैंक जाकर 2,000 रुपये के नोट अपने खातों में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने को कहा है. लोग किसी भी बैंक शाखा में जाकर 23 मई से 30 सितंबर तक नोट बदल सकते हैं. इसके अलावा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2,000 रुपये के नोट को बदलने की सुविधा दी जाएगी.