Patna News: आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
Acharya Kishore Kunal Admitted in Hospital: पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल को मेदांता में भर्ती कराया गया है.
Patna News: पटना महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ गई है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल (Kankarbagh Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बारे में जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जानकारी मिली कि किशोर कुणाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ी है तो वो सोमवार की शाम मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए.
नीतीश कुमार ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना. खुद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी भी साथ गए थे. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- "पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल जी का कुशलक्षेम पूछा. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है."
पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल जी का कुशलक्षेम पूछा। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। pic.twitter.com/cPIqhfCkqc
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 12, 2022
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर आए फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत
किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल किशोर कुणा के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन अभी अस्पताल में रहना होगा. बताया जा रहा है कि किशोर कुणाल को पहले पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में रखा गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टरों का कहना है कि किशोर कुणाल की स्थित में सुधार है. इस दौरान सीएम ने मुलाकात के दौरान डॉक्टरों से भी बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली है. बता दें कि किशोर कुणाल बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष हैं. वो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को बताई 'हैसियत', कहा- जब मैं IAS था तो आप सड़क पर घूम रहे थे