Patna Mahavir Mandir: महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को भारत गौरव अवार्ड से नवाजा जाएगा. संस्कृति युवा संस्था 5 जून को पेरिस के फ्रांस के सीनेट में आचार्य किशोर कुणाल को यह पुरस्कार देगा. आचार्य किशोर कुणाल को संस्था के तरफ से 11 वां भारत गौरव पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि संस्कृति युवा संस्था भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय फोरम है. 28 साल पहले इसका गठन हुआ था.


किशोर कुणाल को भारत गौरव अवार्ड के लिए चुना गया 


संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने महावीर मंदिर को ई मेल कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. पेरिस में इसी साल 5 जून को आयोजित होने वाले भारत गौरव पुरस्कार समारोह में भारत के कई दिग्गजों को आमंत्रित किया जाएगा. महावीर मंदिर को संस्कृति युवा संस्थान के तरफ भेजे गए ई मेल में कहा गया है कि संस्था की अवार्ड स्क्रीनिंग कमेटी ने आचार्य किशोर कुणाल को प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और देश के गौरव के प्रतीक के रूप में 11 वां भारत गौरव अवार्ड के लिए चुना है.


साल 2012 में भारत गौरव अवार्ड की हुई थी शुरुआत 


2012 में भारत गौरव अवार्ड की शुरुआत की गई थी. 9 जून 2012 को पहला भारत गौरव अवार्ड समारोह अमेरिका के न्यू जर्सी में आयोजित की गई थी. इसके बाद अब तक ब्रिटिश संसद, अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, दुबई, पेरिस स्थित फ्रांस के सीनेट आदि स्थानों में यह पुरस्कार समारोह आयोजित किए जा चुके हैं. पिछला भारत गौरव अवार्ड समारोह 12 मई 2023 को ब्रिटिश संसद में आयोजित की गई थी. वहीं, बता दें कि किशोर कुणाल 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 2001 में किशोर कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. अभी वो महावीर मंदिर न्यास के सचिव हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण के चुनाव में बिहार के इस बूथ पर सिर्फ 9 वोट पड़े, हैरान कर देगी वजह