पटना: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि पटना के बीएमपी कैम्प में मंगलवार को बीएमपी-1 के पुरूष और महिला कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले जवान का नाम अमर है. वहीं महिला सिपाही का नाम वर्षा है. इन दोनों ने मंगलवार के अहले सुबह गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. घटना में शामिल दोनों कॉन्स्टेबल दार्जलिंग के रहने वाले थे. फिलहाल उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.


प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की संभावना


मिली जानकारी के अनुसार बीएमपी-1 में कार्यरत कॉन्स्टेबल अमर ने पहले महिला कर्मी वर्षा की गोली मारकर हत्या की, फिर उसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के सामने आने के बाद बीएमपी परिसर में हड़कंप मच गया है. मामला प्रेम प्रंसग का बताया जा रहा है, लेकिन इस पर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है.


जांच के बाद कारण होगा स्पष्ट


फिलहाल मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों ने खुद को गोली क्यों मारी, इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, घटना की पुष्टि पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि गोली लगने से एक महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष पुलिस कांस्टेबल की मौत हुई है. दोनों शादीशुदा थे. इंसास रायफल से गोली चली और एक ही इंसास से गोली चलने की बात अभी तक सामने आई है.

फिलहाल एफएसएल टीम घटनास्थल पर है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. यह जांच का विषय है कि किस ने किसको को गोली मारी. एसएसपी ने यह भी कहा कि यहां के लोगों का बयान दर्ज कराया जा रहा है. घटना के कारण पता भी नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों के मोबाइल फोरेंसिक ने जप्त किया है.