पटना: देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान. शनिवार को राजधानी पटना में हुई एक घटना को जानकर आपको फिल्म नास्तिक के गाने की यह लाइन याद आ सकती है. पटना जंक्शन के पास एक महिला और एक पुरुष दो साल की बच्ची को छोड़कर अपने-अपने रास्ते निकल पड़े. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला-पुरुष पति पत्नी थे या दोनों में क्या रिश्ता था इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चला है.


दो साल की बच्ची को सड़क पर छोड़कर जाने के बाद यह सारी घटना एक होटल का कर्मचारी देख रहा था. महिला और पुरुष के भाग जाने के बाद उसने बच्ची को उठाया और होटल में खाना खिलाया. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. पुलिस पहुंची और फिर बच्ची को लेकर थाने चली आई.






सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद


इधर, महिला पुरुष द्वारा बच्ची को छोड़कर जाने की सारी घटना पास में ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला की गोद में बच्ची है. उसके साथ एक पुरुष भी है. दोनों में बातचीत हो रही है. धीरे-धीरे टहल रहे हैं. टहलते टहलते एक जगह खड़ा होते हैं. फिर महिला बच्ची को सड़क पर खड़ा कर देती है. इसके बाद पुरुष एक ओर दौड़ कर भागता है तो वहीं महिला बच्ची को छोड़कर दूसरी ओर दौड़ कर भाग जाती है.


होटल में काम करने वाले कर्मी संतोष सिंह ने बताया कि दोनों महिला और पुरुष में काफी देर तक किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. दोनों बच्ची को लेकर ही बात कर रहे थे. कुछ ही देर के बाद अचानक बच्ची को सड़क पर खड़ा कर दोनों अलग-अलग रास्ते दौड़ कर भाग गए. इसके बाद बच्ची बीच सड़क पर इधर-उधर घूमने लगी और रोने लगी. मुझे दया आ गई और मैंने बच्ची को अपने पास बैठा कर दूध पिलाया. कुछ खिलाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.


कोतवाली थाने के एसआई ने बताया कि सूचना मिली है कि महिला और पुरुष ने झगड़ा करने के बाद बच्ची को छोड़ दिया है और दोनों भाग गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी खोजबीन करेंगे. बच्ची जिनके साथ थी वे माता-पिता हैं या कोई और यह भी कहना मुश्किल है.


यह भी पढ़ें- जेडीयू MLC गुलाम गौस ने कहा- हिंदुस्तान के सभी मुसलमान पहले हिंदू थे, कर दी PM मोदी की तारीफ