पटना: सूबे में नगर निकाय चुनाव (Bihar Nikay Chunav 2022) की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच पटना नगर निगम चुनाव में एक मेयर (Patna Nagar Nigam Mayor) पद की प्रत्याशी के साथ अजीब घटना घटी है. रविवार की रात मेयर प्रत्याशी रत्ना पुरकायस्थ (Ratna Purkayastha) को किसी ने पार्सल में मीट का टुकड़ा, सिंदूर और भस्म भेज दिया. इस घटना से प्रत्याशी और उनका परिवार दहशत में आ गया है. रत्ना पुरकायस्थ शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाईचक स्थित वीणा श्री अपार्टमेंट में रहती हैं.
बताया जाता है कि रत्ना पुरकायस्थ रविवार की रात नवरात्रि के मौके पर जनसंपर्क के लिए बाहर निकली थीं. उनके फ्लैट पर उनके नाम से एक पार्सल आया जिसे गार्ड ने रख लिया. आधी रात को रत्ना जब फ्लैट पर वापस लौटीं तब उनको पार्सल मिला. घर जाकर पार्सल खोला तो पैकेट में एक पेपर था जिसमें मांस के टुकड़े (कलेजा और फेफड़े) रखे हुए थे. इसके साथ ही उसमें सिंदूर लगा था और भस्म जैसी चीजें भी थीं.
मुझे लगा किसी रिश्तेदार ने भेजा होगा पार्सल: रत्ना
इस मामले में एबीपी न्यूज ने फोन पर रत्ना पुरकायस्थ से बात की. उन्होंने कहा कि रविवार की रात करीब 11.45 के आसपास वह पार्सल आया होगा. रात के 12:30 बजे जब वे परिवार के साथ घर पहुंचीं तो गार्ड से उन्हें पार्सल मिला. उनको लगा कि किसी रिलेटिव ने कुछ भेजा होगा. वह पार्सल लेकर अंदर अपने फ्लैट में चली गईं. बाद में जब पार्सल खोला तो उनकी हालत खराब हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह का इस्तीफा तूफान आने की आहट? नीतीश सरकार को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान
पार्सल देखकर पूरा परिवार हैरान
इधर, तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पार्सल देखकर पूरा परिवार हैरान हो गया. उन्होंने शास्त्री नगर थाने को कॉल किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. दोबारा उन्होंने डायल 100 को कॉल किया और मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस उनके घर पहुंची और छानबीन की. रात के करीब दो बजे वह पार्सल लेकर शास्त्री नगर थाना पहुंचीं और मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि जब यह पार्सल डिलीवर हुआ तब वह घर पर नहीं थीं. पूरा परिवार इस घटना से डर गया है. प्रत्याशी रत्ना ने अपनी जान का भी खतरा बताया है.
मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग
पार्सल को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि किसने यह काम किया है. रत्ना पुरकायस्थ ने बताया कि कूरियर पर उनका पूरा पता लिखा था. जिसने भी ये पार्सल भेजा होगा उसे उनके ठिकाने और दिनचर्या की पूरी जानकारी होगी. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने और जांच की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें- Bihar By Election 2022: मोकामा, गोपालगंज में 3 नवंबर को वोटिंग, 6 को आएंगे नतीजे, जानिए कौन हो सकते हैं उम्मीदवार