Patna Metro: पटना में चल रहे मेट्रो कार्यों का CM नीतीश ने लिया जायजा, कोरोना के सवाल पर बोले- 'हर दिन हम...'
Nitish Kumar Statement: सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे हुए थे. मेट्रो परियोजना निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर बातचीत की.
पटना: राजधानी पटना में तेजी से मेट्रो (Patna Metro) का काम चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ड्रीम प्रोजेक्ट में पटना मेट्रो शामिल है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने आज पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन परिसर में भूमिगत टनल बनाने के लिए लाई गई मशीन 'महावीर' का उद्धघाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र, राज्य और जाइका के सहयोग से अब बजट बाधा को दूर कर लिया गया है, जिससे अब तेजी से कार्य होंगे. वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
बिहार हिंसा मामले में सब कुछ जल्द सामने आएगा- सीएम
बिहार हिंसा के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दंगा की पूरी गहराई से जांच चल रही है, जो भी इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस दौरान उन्होंने 2017 में हुए उपद्रव मामले को लेकर कहा कि जो केंद्र में मंत्री थे उनके बेटा ने गड़बड़ा किया था. उस पर भी कार्रवाई हुई थी. सासाराम और नालंदा मामले की गहराई से जांच चल रही है, पूरे मामले को अधिकारी देख रहे हैं और सब कुछ जल्द सामने आएगा.
'कोरोना संक्रमण को लेकर दिए गए हैं निर्देश'
कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए सवाल पर सीएम ने कहा कि लगातार राज्य सरकार मुस्तैद है और वैक्सीनेशन के साथ-साथ टेस्टिंग बढ़ाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम पिछले दो साल से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है. इस मामले में हर दिन हम अधिकारियों के साथ बातचीत करते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि जिसको जो बोलना है बोले. सब कुछ ऐसे ही बोलता रहता है. यहां सारा तंत्र मजबूत है लेकिन जिन लोगों ने किया है उन को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.