Patna Metro News: बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हो गया है. खबर यह है कि पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में 3 मजदूर फंस गए हैं. इनमें से एक की मौत हो गई. निर्माणाधीन मेट्रो के सुरंग में फंसने से मजदूर की मौत हुई. अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम चल रहा था. 2 मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, दोनों घायलों का PMCH में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
पटना पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. दरअसल, अशोक राजपथ के एनआईटी मोड़ के पास टनल में जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय करीब 25 मजदूर मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में काम कर रहे थे.
ओडिशा के रहने वाले हैं मजदूर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक और गंभीर रूप से घायल मजदूर ओडिशा के रहने वाले हैं. मजदूरों ने पटना मेट्रो प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूरों की मानें तो हादसा लापरवाही का परिणाम है. मजदूरों ने कहा कि वह 12-12 घंटे तक काम करते हैं, लेकिन उनकी शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है.
पटना मेट्रो की जनसंपर्क अधिकारी मोनिशा दुबे के मुताबिक दुर्घटना के समय सुरंग का काम चल रहा था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है. जबकि दो घायल हैं. पटना मेट्रो की एक की टीम इस हादसे की जांच में जुटी है. फिलहाल, हमारी प्राथमिकता घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. मोनिशा दुबे ने बताया कि यह हादसा पीरबहोर थाना क्षेत्र में NIT मोड़ के पास निर्माणाधीन पटना मेट्रो सुरंग में सोमवार रात 10 बजे की है.
टनल फंसे थे आठ मजदूर- डीएम पटना
पटना के डीएम ने कहा कि इस हादसे में आठ मजदूर टन में फंसे थे. इनमें से पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर कार्यरत मजदूर तीन लोगों की मौत की बात बता रहे हैं, लेकिन अभी एक ही मजदूर की मौत की पुष्टि हो पाई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अशोक चौधरी की फिसली जुबान, कहा- 2025 में 2020 प्लस सीटों का है लक्ष्य, RJD ने यूं ले ली चुटकी