Patna News: कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास के साथ PMCH में दुर्व्यवहार, डॉक्टर पर लगाया आरोप, जानें पूरा मामला
Congress MLA Pratima Das: प्रतिमा दास पीएमसीएच में भर्ती मरीज को देखने के लिए गई थीं. विधायक प्रतिमा दास ने तेजस्वी यादव से भी इस पूरे मामले में शिकायत की है.
![Patna News: कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास के साथ PMCH में दुर्व्यवहार, डॉक्टर पर लगाया आरोप, जानें पूरा मामला Patna Misbehave with Congress MLA Pratima Das in PMCH She Accused the Doctor Complain to Tejashwi Yadav Patna News: कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास के साथ PMCH में दुर्व्यवहार, डॉक्टर पर लगाया आरोप, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/21d0793d51eb1816d8dfff178f2c11e91691555168282169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास (Pratima Das) के साथ मंगलवार (8 अगस्त) को पीएमसीएच (PMCH) में दुर्व्यवहार किया गया है. इसको लेकर प्रतिमा दास ने डॉक्टरों पर ही आरोप लगाया है. वह मंगलवार को पीएमसीएच में अपने क्षेत्र के भर्ती मरीज को देखने के लिए पहुंची थीं. इस पूरे मामले में प्रतिमा दास ने इसकी शिकायत न सिर्फ पीएमसीएच के अधीक्षक से बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से भी की है.
बताया गया कि मरीज हड्डी विभाग में डॉ. महेश प्रसाद के यूनिट में भर्ती है. उसी दौरान दो चिकित्सक प्रतिमा दास के काफी नजदीक से जा रहे थे. उनके सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टरों को दूर होकर चलने को कहा तो दोनों डॉक्टर और अंगरक्षकों में बहस हो गई. इसके बाद चिकित्सक उलझ गए. माफी मांगने की बात कहने लगे. यह बात बताने पर कि यह महिला विधायक हैं तो इस पर जवाब मिला कि विधायक हैं तो क्या हो गया?
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद उन्होंने इस मामले की सच्चाई जानने और आरोपी डॉक्टरों को चिह्नित करने के लिए हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है. स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी चिकित्सकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस विधायक को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
'…तो ये लोग पेशेंट के साथ क्या करते होंगे?'
इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि वह अस्पताल में अपने क्षेत्र के भर्ती मरीज से मिलने के लिए पहुंची थीं. उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. उनसे पूछा जाने लगा कि किसकी अनुमति से अंदर आईं? गार्ड बुलाया जाने लगा कि इनको बाहर करो. मेरे गार्ड्स को घसीटा जाने लगा. गुंडागर्दी पर उतर आए. उन्होंने कहा कि एक माननीय सदस्य अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने जाएगा और डॉक्टर गुंडागर्दी करेगा तो पेशेंट के साथ ये लोग क्या करते होंगे?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)