Nitish Kumar Cabinet: बिहार की राजधानी पटना में भी इंटरनेशनल मैच होगा. बिहार के खिलाड़ी भी आईपीएल खेल सकेंगे. इसके साथ ही खेल से जुड़ी जो भी सुविधा होनी चाहिए वो सारी नीतीश सरकार (Nitish Government) उपलब्ध कराने जा रही है. इसकी तैयारी हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मोइन-उल-हक स्टेडियम का पुनर्निर्माण होगा.
पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार सरकार लंबे समय के लिए लीज पर देगी. इसके लिए एमओयू साइन करने की अनुमति मंगलवार (22 अक्टूबर) को नीतीश कैबिनेट की बैठक में दी गई है.
सम्राट चौधरी ने कहा, "मोइन-उल-हक राज्य में एक प्रतिष्ठित स्टेडियम है. पूर्व में यहां कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है. वर्तमान में यह काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. नगर विकास एवं आवास विभाग इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए खेल विभाग, बिहार द्वारा सशर्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया था."
40 हजार दर्शकों के बैठने की होगी क्षमता
देश के कई अन्य राज्यों में भी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा सम्बद्धता प्राप्त संस्था को दीर्घकालीन लीज पर जमीन उपलब्ध करा कर स्टेडियम का निर्माण/पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. पटना में जब मोइन-उल-हक स्टेडियम का कायाकल्प हो जाएगा तो 40 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
स्विमिंग पूल... जिम और स्पा तक की सुविधा
अन्य सुविधाओं के बारे में जानें तो एक मुख्य एवं 9 पिच मैदान, फ्लडलाइट के साथ रात्रि क्रिकेट, सदस्य मंडप और एक मीडिया स्टैंड (250) के साथ टेनिस और बास्केट बॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, जिम एवं स्पा सहित सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं होंगी. 76 कॉर्पोरेट आतिथ्य बॉक्स, आवासीय आवास के साथ इनडोर क्रिकेट अकादमी, मेहमानों के लिए 70 कमरे जिनमें 5 सितारा होटलों के समकक्ष सुविधाएं सहित मल्टी लेवल पार्किंग रेस्तरां और डिनर हॉल भी होगा. इनका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
मोइन-उल-हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण होने के उपरांत अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैचों के आयोजन होने की संभावना है. इससे राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा. साथ ही राज्य में खेल के विकास को भी बल मिलेगा. राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने तरारी के साथ बेलागंज से भी उम्मीदवार बदला, अब इन्हें बनाया प्रत्याशी