Patna News: पटना रेलवे स्टेशन पर बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है नगर निगम, यात्री अब प्लेटफार्म से सीधे पहुंचेंगे ऑटो स्टैंड
Patna Railway Station: पटना रेलवे स्टेशन से अब यात्रियों को ऑटो स्टैंड जाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इसके लिए पटना नगर निगम एक ऑटो स्टैंड का निर्माण करवा रहा है.
![Patna News: पटना रेलवे स्टेशन पर बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है नगर निगम, यात्री अब प्लेटफार्म से सीधे पहुंचेंगे ऑटो स्टैंड Patna Municipal Corporation is building an auto stand for Patna Railway Station Patna News: पटना रेलवे स्टेशन पर बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है नगर निगम, यात्री अब प्लेटफार्म से सीधे पहुंचेंगे ऑटो स्टैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/48816dfee822709a2202682a5216c9611693737697456624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी वासी अब पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक से सीधे ऑटो स्टैंड तक जा सकते हैं. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग ढाई एकड़ में स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. युद्ध स्तर पर इसका निर्माण कार्य चल रहा है. बता दें प्लेटफार्म नंबर एक से जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे नए स्टैंड से ऑटो की सुविधा यात्रियों को जल्द मिलेगी. जीपीओ गोलंबर के दक्षिण मीठापुर रेलवे फुट ओवर ब्रिज से तरफ सब्जी मार्केट के पास से यह रास्ता स्टेशन की तरफ जाता है, उसी रास्ते को चयनित कर नया ऑटो स्टैंड (Auto Stand) को बनाया जा रहा है.
स्टैंड में 1000 ऑटो की होगी क्षमता
नए स्टैंड में 1000 से अधिक ऑटो की क्षमता होगी, जिसकी सुविधा आम जनों को मिलेगी. इस निर्माण के बाद आम जनों को स्टेशन से विभिन्न दिशाओं में जाने के लिए डायरेक्ट ऑटो की सुविधा मिलेगी. वहीं, फुट ओवर ब्रिज से दहिनी तरफ की जमीन भी चिन्हित हुई है, जहां अत्याधुनिक टॉयलेट का निर्माण करवाया जाएगा. पटना नगर निगम द्वारा निर्मित यह टॉयलेट सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग करने वाला होगा.
मल्टी मॉडल हब का निर्माण
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्टेशन के पास बकरी बाजार परिसर में मल्टी मॉडल हब भी युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है. गौरतलब है कि तीन मंजिला भवन वाले इस हब में कुल 300 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी, जिसमें बस, ऑटो ,ई रिक्शा और रेंटल पार्किंग की सुविधा होगी. इसके साथ ही निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के साथ इसमें ई चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, एटीएम, खुदरा दुकानें, वेटिंग एरिया, टिकट घर और बुनियादी सुविधा मौजूद रहेगी. लोगों को इस निर्माण के बाद कई तरह की सुविधाएं होंगी.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: 'लालू यादव और नीतीश कुमार के पैर पकड़ लें', 'इंडिया' गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर बिफरे पप्पू यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)