Patna Municipal: पटना वासियों के लिए खुशखबरी, सभी वार्डों में निगम लगा रहा है शिविर, टैक्स जमा करने में मिलेगी सुविधा
Patna News: पटना के लोगों की सुविधा के लिए पटना नगर निगम काफी सक्रिय है. पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स के लिए सभी वार्डों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
पटना: राजधानी वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा प्रोपर्टी टैक्स (Property Tax) और कचरा शुल्क के भुगतान के लिए नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आमजनों की सुविधा के लिए रविवार को भी से सभी वार्ड के सेक्टर अनुसार निगम की टीम सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक रहेगी. अपने मोहल्ले के शिविर में पटनावासी प्रोपर्टी टैक्स और कचरा शुल्क आसानी से जमा कर सकते हैं. बता दें कि प्रत्येक सेक्टर में दो दिन शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर 10 मार्च से 31 मार्च तक लगातार चलेगा. अगले 20 दिनों तक लगातार नगर निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्डों में शिविर लगाकर सभी सेक्टर से होल्डिंग टैक्स और कचरा शुल्क की वसूली की जाएगी.
कर सकते हैं ऑनलाइन भुगतान
आमजनों की सुविधा के लिए कैंप की सूची पटना नगर निगम के बेवसाइट pmc.bihar.gov.in पर भी मौजूद है जिससे वह अपने आस-पास के कैंप की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, पटना नगर निगम द्वारा शहर वासियों को ऑनलाइन प्रोपर्टी टैक्स का भुगतान करने की भी सुविधा दी गई है. पटना नगर निगम के सभी करदाता अपने संपत्ति कर का सुगमता से घर बैठे pmc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन भुगतान करने वाले नागरिकों को सम्मानित करने हेतु पटना नगर निगम के सभी अंचल से दो नागरिकों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा.
समस्या और सुझाव के लिए 155304 पर कॉल की है सुविधा
इसके साथ ही शहरवासी जो भी संपत्ति कर के दायरे से बाहर हैं वो घर बैठे अपनी संपत्ति का ऑनलाइन असेसमेंट पटना नगर निगम के पोर्टल pmc.bihar.gov.in पर कर सकते हैं. अपने नजदीकी कैंप से भी संपर्क कर सकते हैं. किसी तरह की समस्या और सुझाव के लिए 155304 पर कॉल कर सकते हैं.