पटनाः राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है जहां बदमाशों ने घर में लूटपाट के विरोध पर वृद्ध मां और उसकी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. सोमवार शाम पटना में हुए इस डबल मर्डर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना फुलवारी शरीफ थाना इलाके के उफरपुरा सबरी नगर की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वृद्ध महिला की पहचान 75 वर्षीय मानती देवी और उसकी 50 वर्षीय बेटी पूनम झा के रूप में हुई है.


मृतक पूनम झा के पति विभाष चंद्र झा मूल रूप से भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फुलवारी शरीफ में कई साल पहले मकान बनाया था और यहीं रहते थे. पटना के जमाल रोड में बेकरी का कारोबार है. फुलवारी शरीफ के सबरी नगर में तीन मंजिला मकान है. यहां कच्चा माल भी रहता था और घर से भी कारोबार होता था. विभाष की पत्नी पूनम घर का कारोबार संभालती थी. पूनम के साथ उनकी मां मानती देवी भी साथ में रहती थीं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: टीना डाबी के सामने जब बिहार के डीएम गाने लगे थे गाना- संभालो मुझको... फिर देखिए क्या हुआ


देर शाम में ही हो गई हत्या


बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम करीब 8:30 बजे विभाष घर पर आया तो दोनों को खून से लथपथ और गला रेता हुआ देखा. पत्नी पूनम की सांस चल रही थी लेकिन विभाष की सास मानती देवी की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में पूनम को पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. पूनम का बेटा गुरुग्राम में रिलायंस कंपनी में इंजीनियर है. फुलवारी शरीफ में पूनम के पति और उनकी मां रहती थीं. 


सामान के साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए लुटेरे


घटना की सूचना के बाद फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष इकरार अहमद खान मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसपी मनीष कुमार और बेउर थाने की पुलिस भी पहुंची. विभाष के मुताबिक लुटेरों ने घर में रखे लगभग 7 से 8 लाख के जेवरात, 60 हजार नकद और कई कीमती सामान के साथ-साथ घर में लगाए गए सीसीटीवी की डीवीआर भी लेकर चले गए हैं. पुलिस ने घर को सील कर दिया है. एफएसएल की टीम भी जांच में जुट गई है. विभाष का जहां घर है उसके आसपास लगभग 20 से 25 मीटर तक कोई घर नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि घटना को अंधेरा होने के बाद अंजाम दिया गया है. पुलिस का यह भी मानना है कि इस घटना में कोई करीबी या परिचित लोग भी हो सकता है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूटपाट के दौरान हत्या लग रहा है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Patna News: खाने-पीने का रखते हैं शौक तो पढ़ें ये खबर, पटना में खुला BISTRO-57, युवाओं को कर रहा आकर्षित