(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna Murder: पटना में दो किसानों की गोली मारकर हत्या, आपस में थे दोस्त, खेत गए लेकिन वापस नहीं लौटे
Bihar Crime News: घटना मेहंदी गंज इलाके के बाईपास थाना क्षेत्र के मराठी गांव की है. दोनों शाम को खेत में फसल देखने गए थे, नहीं आए तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मामला खुला.
पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी. संजीव कुमार और राजेश कुमार दोनों अपने खेत में फसल देखने गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. परिवार वालों ने संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. उनका मोबाइल भी बंद मिला. परिवार वालों की खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना मेहंदी गंज इलाके के बाईपास थाना क्षेत्र के मराठी गांव की है.
खेत में अपराधियों ने मारी गोली
परिजनों का कहना है कि संजीव उर्फ पप्पू और राजेश कुमार आपस में दोस्त हैं. संजीव कुमार जिसकी 10 बीघा जमीन है वह खेती करता था. परिजनों का कहना है कि संजीव और उसके दोस्त मरची गांव स्थित खेत में फसल देखने शाम 4:00 बजे गए थे. देर रात दोनों वापस नहीं आए जिसके बाद से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद दोनों का शो मर्जी गांव नहर के पास पाया गया. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक संजीव की बहन का कहना है कि संजीव के पास 10 बीघा जमीन थी जिस पर खेती करता था.
भूमि विवाद का है मामला
पटना सिटी एसपी अमित रंजन का कहना है कि घटना लगभग रात्रि 9:30 से 10:00 के बीच की है. इसकी जानकारी रात को 11:00 बजे मिली. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बाईपास थाना बॉर्डर पर दो लोगों को गोली मार दी गई. गोपालपुर थाना पहुंचा जहां से बताया गया कि यह बाईपास थाना क्षेत्र का मामला है. सिटी एसपी ने बताया कि हम लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संभावना है कि संजीव के पास जमीन थी और खरीदी बिक्री का काम करता था. पुलिस जांच में जुटी है. मामला सामने आते ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मृतक संजीव के परिचित का कहना है कि संजीव के पास इतनी जमीन थी कि वो उसपर काम करता था, वह कोई जमीन खरीद बिक्री का काम नहीं करता था.
यह भी पढ़ें- Supaul Accident: सुपौल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 बाइक सवार की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों